बलूचिस्तान की धरती से निकले बॉलीवुड के चमकते सितारे
बलूचिस्तान के कई बड़ी प्रतिभाएं
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने कराची के लियारी इलाके को सुर्खियों में ला दिया है. यह क्षेत्र बलोच समुदाय से गहरा जुड़ा रहा है. फिल्म की चर्चा के बीच एक दिलचस्प बात सामने आई है कि बॉलीवुड को बलूचिस्तान से कई बड़ी प्रतिभाएं मिली हैं.
Credit: Social Media
सुरेश ओबेरॉय
क्वेटा में पैदा हुए सुरेश ओबेरॉय ने हिंदी सिनेमा में सहायक भूमिकाओं से खास पहचान बनाई. तेजाब, मिर्च मसाला और गदर जैसी फिल्मों में उनके किरदार आज भी याद किए जाते हैं. वे बॉलीवुड स्टार विवेक ओबेरॉय के पिता हैं.
Credit: Social Media
राज कुमार
लोरालाई में जन्मे राज कुमार की डायलॉग डिलीवरी और गहरी आवाज ने दर्शकों को दीवाना बना दिया. पाकीजा, वक्त और सौदागर में उनके पॉज और स्टाइल ने इतिहास रचा. उनकी अदायगी आज भी अनुकरणीय है.
Credit: Social Media
जेबा बख्तियार
बलूचिस्तान से जुड़ी जेबा बख्तियार ने फिल्म हिना से भारतीय दर्शकों का दिल चुराया. पाकिस्तानी सिनेमा की यह मशहूर अभिनेत्री बॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ गईं. उनकी खूबसूरती और अभिनय सराहनीय रहा.
Credit: Social Media
कादर खान
पिशिन से जुड़े कादर खान ने सैकड़ों फिल्मों के डायलॉग लिखे और अभिनय भी किया. अमर अकबर एंथनी और अग्निपथ जैसे क्लासिक्स में उनके शब्द अमर हो गए. पद्म श्री सम्मानित यह कलाकार बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे.
Credit: Social Media
अमजद खान
अमजद खान ने शोले के गब्बर सिंह से विलेन की नई परिभाषा गढ़ी. सौ से ज्यादा फिल्मों में उनकी दमदार आवाज और तीव्र अभिनय ने बॉलीवुड को नया रंग दिया. उनका किरदार आज भी लोकप्रिय है.
Credit: Social Media
वीना कुमारी
क्वेटा में जन्मी ताजौर सुल्ताना उर्फ वीना कुमारी 1940-50 के दशक की प्रमुख स्टार थीं. उनकी शालीनता और बेहतरीन अभिनय ने हिंदी-उर्दू सिनेमा को मजबूती दी. वे उस दौर की चमकती सितारा रहीं.
Credit: Social Media
मेहुल कुमार
मकरानी बलोच मूल के मेहुल कुमार ने क्रांतिवीर और तिरंगा जैसी फिल्में बनाईं. उनकी निर्देशित रचनाएं सामाजिक संदेश और जोश से भरी होती हैं. वे आज भी प्रेरणा का स्रोत हैं.
Credit: Social Media
'धुरंधर' ने फिर जगाई यादें
रणवीर सिंह की यह फिल्म लियारी की पृष्ठभूमि पर बनी है. इससे बलूचिस्तान की बॉलीवुड से पुरानी जुड़ाव की चर्चा फिर शुरू हो गई. ये कलाकार विभाजन के बाद भारत आए और यहां सिनेमा को समृद्ध किया.
Credit: Social Media
View More Web Stories