'शादी के विचार से भी डर', श्रुति हासन की जिंदगी की अनकही बातें
शादी का डर
बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री श्रुति हासन 40 की उम्र में भी कुंवारी हैं. उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि शादी का विचार उन्हें डराता है.
Credit: Social Media
कमिटमेंट में यकीन, शादी में नहीं
श्रुति का मानना है कि प्यार और वफादारी महत्वपूर्ण हैं, लेकिन शादी का मतलब सिर्फ एक कागज का टुकड़ा नहीं. वे कहती हैं कि मैं कमिटमेंट को मानती हूं, पर शादी का बंधन मुझे डरावना लगता है.
Credit: Social Media
शादी की खूबसूरती को माना
हालांकि श्रुति शादी से डरती हैं, लेकिन वे इसके खूबसूरत पहलुओं को नकारती नहीं. उनके मुताबिक, शादी की भावनाएं और रिश्ते खूबसूरत हैं, लेकिन इसके लिए औपचारिक बंधन जरूरी नहीं.
Credit: Social Media
टूटा शादी का सपना
श्रुति ने बताया कि वे एक बार शादी के बहुत करीब थीं. लेकिन उनके और उनके पार्टनर के विचारों में तालमेल न होने के कारण रिश्ता टूट गया. यह अनुभव उनके लिए गहरा था.
Credit: Social Media
मां बनने की ख्वाहिश
श्रुति ने खुलासा किया कि वे हमेशा से मां बनना चाहती हैं. लेकिन सिंगल मां बनने का विचार उन्हें पसंद नहीं. वे कहती हैं कि मुझे लगता है कि बच्चे के लिए दोनों माता-पिता का होना जरूरी है
Credit: Social Media
सिंगल पेरेंटिंग पर विचार
श्रुति का मानना है कि सिंगल पेरेंटिंग उनके लिए आदर्श नहीं है. वे कहती हैं कि बच्चे को प्यार और देखभाल के लिए दोनों माता-पिता की जरूरत होती है.
Credit: Social Media
गोद लेने का सपना
भविष्य में श्रुति बच्चा गोद लेने पर विचार कर रही हैं. उन्होंने कहा कि मैं शायद किसी दिन बच्चा गोद लूं, लेकिन अभी यह सिर्फ एक विचार है.
Credit: Social Media
खुद से प्यार
श्रुति ने सिंगल लाइफ को अपनाया है और अब वे खुद से ज्यादा प्यार करने लगी हैं. वे कहती हैं कि मैंने खुद को समझा और अपने साथ खुश रहना सीखा है.
Credit: Social Media
View More Web Stories