सोनाक्षी-जहीर की शादी की पहली सालगिरह
प्यार की आठ साल की यात्रा
सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल ने अपनी पहली शादी की सालगिरह धूमधाम से मनाई. आठ साल तक साथ रहने के बाद इस जोड़े ने पिछले साल एक निजी समारोह में शादी की थी.
Credit: Social Media
दिल छू लेने वाला संदेश
सोनाक्षी ने इस खास मौके पर ज़हीर के लिए एक दिल छू लेने वाला संदेश साझा किया. सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर ज़हीर के साथ एक मुस्कुराती तस्वीर पोस्ट की. दोनों एक उंगली दिखाते नजर आए, जो उनकी एक साल की शादी का प्रतीक था.
Credit: Social Media
भगवान का शुक्र है
सोनाक्षी ने लिखा कि हैप्पी एनिवर्सरी. मेरे 8 साल के बॉयफ्रेंड और 1 साल के पति को. (भगवान का शुक्र है कि यह एक ही व्यक्ति है). सोनाक्षी ने कहा कि ज़हीर वही हैं, जिनसे उन्हें प्यार हुआ था.
Credit: Social Media
घर में जश्न की झलक
सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में घर की सजावट की झलक दिखाई. ज़हीर एक खूबसूरत सजावट के सामने बैठे थे. सोनाक्षी ने अपने ससुराल वालों की तारीफ की. उन्होंने लिखा कि दुनिया के सबसे अच्छे ससुराल. पहले मुझे ये लड़का दिया, फिर इतना प्यार.
Credit: Social Media
पहली नजर का प्यार
करीना कपूर के शो व्हाट वीमेन वांट में सोनाक्षी ने ज़हीर से अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि ज़हीर से मिलने के एक हफ्ते बाद ही उन्होंने आई लव यू कह दिया था.
Credit: Social Media
पहली नजर का प्यार
सोनाक्षी ने इसे पहली नजर का प्यार बताया. उन्होंने कहा कि मुझे लगा, ये मेरे लिए बना है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था.
Credit: Social Media
जहीर का गंभीर स्वभाव
सोनाक्षी ने बताया कि जहीर ने रिश्ते में समय लिया. वह जानते थे कि यह कदम जीवन भर का होगा. सोनाक्षी ने कहा कि वह शर्मीले नहीं हैं, लेकिन गंभीर हैं. उन्हें पता था कि यह स्थायी होगा.
Credit: Social Media
सोनाक्षी का काम
काम की बात करें तो सोनाक्षी जल्द ही अपने भाई कुश सिन्हा की फिल्म निकिता रॉय में नजर आएंगी. यह फिल्म 27 जून 2025 को रिलीज होगी. इसमें परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नय्यर भी हैं. सोनाक्षी के फैंस उनकी इस नई पारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Credit: Social Media
प्यार का अनमोल बंधन
सोनाक्षी और ज़हीर की जोड़ी फैंस के लिए प्रेरणा है. उनका रिश्ता सादगी और सच्चाई का प्रतीक है. पहली सालगिरह पर दोनों ने अपने प्यार को खुलकर जाहिर किया. फैंस इस जोड़े को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.
Credit: Social Media
View More Web Stories