एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा से भरी सुनील शेट्टी की टॉप फिल्में


2025/08/11 12:24:07 IST

गोपी किशन (1994)

    एक्शन और कॉमेडी का धमाकेदार मिश्रण! सुनील शेट्टी ने इस फिल्म में गोपी, एक ईमानदार हेड कांस्टेबल, और किशन, एक चालाक अपराधी, की दोहरी भूमिका निभाकर दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया. उनकी शानदार टाइमिंग और ऊर्जा ने इस फिल्म को क्लासिक बनाया.

Credit: Social Media

मोहरा (1994)

    ‘मोहरा’ में सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की जोड़ी ने स्क्रीन पर आग लगा दी. यह एक्शन से भरपूर फिल्म अपने गानों जैसे “तू चीज बड़ी है मस्त मस्त” के लिए आज भी याद की जाती है. सुनील का दमदार किरदार हर सीन में छा गया.

Credit: Social Media

हू तू तू (1999)

    इस फिल्म में सुनील शेट्टी ने आदित्य पटेल का किरदार निभाया, जो एक अमीर बेटे से नक्सली बनने की यात्रा पर निकलता है. उनकी गंभीर और भावनात्मक अभिनय ने इस कहानी को और गहराई दी.

Credit: Social Media

ये तेरा घर ये मेरा घर (2001)

    प्रियदर्शन की इस रोमांटिक कॉमेडी में सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी की जोड़ी ने दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया. सुनील का हल्का-फुल्का अंदाज और मजेदार डायलॉग्स इस फिल्म की जान हैं.

Credit: Social Media

चुप चुप के (2006)

    प्रियदर्शन की एक और हिट! इस फिल्म में सुनील शेट्टी ने करीना कपूर के गुस्सैल लेकिन दिल से प्यार करने वाले भाई का रोल निभाया. उनका किरदार कॉमेडी और इमोशंस का शानदार मिश्रण था.

Credit: Social Media

फिर हेरा फेरी (2006)

    ‘हेरा फेरी’ का सीक्वल और उससे भी बड़ा धमाल! सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल की तिकड़ी ने इस फिल्म में हंसी का ऐसा तूफान लाया कि यह आज भी फैंस की फेवरेट है.

Credit: Social Media

बॉर्डर (1997)

    जेपी दत्ता की इस देशभक्ति से भरी फिल्म में सुनील शेट्टी ने बीएसएफ कमांडेंट भैरों सिंह का रोल निभाया. उनका दमदार अभिनय और देश के लिए जुनून हर सीन में दिल को छू जाता है.

Credit: Social Media

धड़कन (2000)

    इस रोमांटिक ड्रामा में सुनील शेट्टी ने देव के किरदार में अपने प्यार और बलिदान की कहानी बयां की. उनकी भावनात्मक गहराई ने इस फिल्म को यादगार बना दिया.

Credit: Social Media

मैं हूं ना (2004)

    शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में सुनील शेट्टी ने खलनायक राघव का किरदार निभाया. उनका खतरनाक और स्टाइलिश अंदाज हर किसी को हैरान कर गया.

Credit: Social Media

हेरा फेरी (2000)

    यह फिल्म कॉमेडी की दुनिया का एक रत्न है! सुनील शेट्टी ने घनश्याम त्रिपाठी के किरदार में अपनी शानदार टाइमिंग और हास्य से दर्शकों का दिल जीत लिया. “कब से बैठा है” जैसे डायलॉग्स आज भी फैंस की जुबान पर हैं.

Credit: Social Media

View More Web Stories