शादी के सवाल पर तब्बू का बेबाक जवाब
54 साल की तब्बू
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री तब्बू आज 54 साल की हो गईं. अपनी विविध भूमिकाओं और शानदार अभिनय से मशहूर यह स्टार हमेशा से दर्शकों की पसंदीदा रही हैं.
Credit: Pinterest
हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स
बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी नाम कमाने वाली तब्बू की निजी जिंदगी अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती है. लोग जानना चाहते हैं कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की और क्या यह उनकी अपनी पसंद थी.
Credit: Pinterest
तब्बू का बेफिक्र रवैया
तब्बू ने अपनी वैवाहिक स्थिति को लेकर हमेशा बेफिक्र रवैया अपनाया है. उन्होंने कहा है कि सिंगल रहना या रिलेशनशिप में होना उनके लिए कोई मुद्दा नहीं.
Credit: Pinterest
शादी और बच्चे जैसे मुद्दे
तब्बू ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शादी और बच्चे जैसे मुद्दे सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माने जाते हैं, खासकर महिलाओं के लिए. मुझे समझ नहीं आता कि लोग असल में किस आधार पर किसी को जज करते हैं.
Credit: Pinterest
सिंगल होने या न होने में खास अंतर नहीं
तब्बू मानती हैं कि सिंगल होने या न होने में खास अंतर नहीं है. उन्होंने कहा था कि मेरे लिए यह किसी की योग्यता का मापदंड नहीं. मैं किसी को उसकी शादी या बच्चों के आधार पर नहीं आंकती. अगर कोई मेरे साथ ऐसा करता है, तो मुझे पता नहीं और मैं इस पर सोचना भी नहीं चाहती.
Credit: Pinterest
मीडिया को सीधा जवाब
जब उनसे पूछा गया कि क्या शादी न करना उनकी सोची-समझी रणनीति है, तो तब्बू ने सीधा जवाब दिया कि आप इसमें क्यों घुसना चाहती हैं? मेरा मनोवैज्ञानिक विश्लेषण क्यों? यह सवाल बोरिंग है. कुछ नया पूछिए.
Credit: Pinterest
रुकने का नाम नहीं ले रही तब्बू
काम के मोर्चे पर तब्बू रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. वह जल्द ही अक्षय कुमार, परेश रावल और वामिका गब्बी के साथ हॉरर-कॉमेडी भूत बांग्ला में दिखेंगी.
Credit: Pinterest
2026 में बड़े पर्दे पर
इसके अलावा पुरी जगन्नाथ और विजय सेतुपति के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म भी लाइन में है. दोनों प्रोजेक्ट्स 2026 में बड़े पर्दे पर आएंगे.
Credit: Pinterest
View More Web Stories