तमन्ना भाटिया की ग्लैमरस लाल-काली ड्रेस ने लूटी महफिल


2025/06/30 13:35:32 IST

मुंबई इवेंट में तमन्ना का जलवा

    अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने हाल ही में मुंबई के एक इवेंट में सबका ध्यान खींचा. उन्होंने फाल्गुनी शेन पीकॉक की डिज़ाइन की लाल-काली प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस पहनी. यह ड्रेस ग्लैमर और ग्रेस का शानदार मिश्रण थी. तमन्ना ने इस लुक को बखूबी कैरी किया.

Credit: Social Media

लाल-काले रंग का जादू

    यह ड्रेस 2023 के न्यूयॉर्क फैशन वीक में प्रदर्शित 2.0 कलेक्शन का हिस्सा थी. इसमें साइड स्लिट्स और लाल गोल मोतियों की सजावट थी. सफेद राफिया फूल और डिटेलिंग ने ड्रेस को और आकर्षक बनाया. यह ड्रेस कला और फैशन का अनोखा संगम थी.

Credit: Social Media

पेबल्स ने चुराया शो

    तमन्ना ने इंस्टाग्राम पर इस ड्रेस में तस्वीरें शेयर कीं. उनके पालतू कुत्ते पेबल्स भी फोटोशूट का हिस्सा थे. तमन्ना ने कैप्शन में लिखा कि पेबल्स ज्यादा कुछ नहीं करता, बस पूरा शो चुरा लेता है. यह प्यारा कैप्शन फैंस को खूब पसंद आया.

Credit: Social Media

लॉ रोच का रचनात्मक टच

    2.0 कलेक्शन को मशहूर क्रिएटिव डायरेक्टर लॉ रोच ने डिज़ाइन किया. इसने स्ट्रीट स्टाइल और डेमी कॉउचर की भव्यता को बखूबी मिलाया. लाल मोतियों और सफेद फूलों का कंट्रास्ट ड्रेस को खास बनाता है. यह इंद्रियों को मोह लेने वाला डिज़ाइन है.

Credit: Social Media

शालीना नथानी की स्टाइलिंग

    तमन्ना को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट शालीना नथानी ने स्टाइल किया. शालीना शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों के साथ काम कर चुकी हैं. तमन्ना ने मिनिमल मेकअप और कंटेम्पररी झूमर इयररिंग्स चुने. कुछ ब्रेसलेट्स ने उनके लुक को और निखारा.

Credit: Social Media

तमन्ना का स्टाइल स्टेटमेंट

    तमन्ना का फैशन सेंस हमेशा चर्चा में रहता है. वह पारंपरिक साड़ियों से लेकर चमकदार गाउन तक हर लुक में कमाल लगती हैं. यह ड्रेस उनके कंटेम्पररी और ट्रेडिशनल स्टाइल का शानदार मिश्रण थी.

Credit: Social Media

कारीगरों का समर्पण

    यह ड्रेस फाल्गुनी शेन पीकॉक फाउंडेशन की सामाजिक पहल का हिस्सा है. इसे पश्चिम बंगाल के मलीहाटी, इस्लामपुर, मिदनापुर, खड़गपुर और मराठला के कारीगरों ने बनाया. यह ड्रेस उनके कौशल और समर्पण का प्रतीक है.

Credit: Social Media

View More Web Stories