द ट्रेटर्स फेम अंशुला कपूर ने की सगाई
सेंट्रल पार्क में जादुई पल
4 जुलाई 2025 को अंशुला कपूर ने न्यूयॉर्क में रोहन ठक्कर से सगाई की. सेंट्रल पार्क में रोहन ने घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया. अंशुला ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं. उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी. यह पल भारतीय समयानुसार रात 1:15 बजे हुआ.
Credit: Social Media
प्यार की शुरुआत
अंशुला ने अपनी प्रेम कहानी साझा की. उन्होंने बताया कि हम एक ऐप पर मिले. एक मंगलवार रात 1:15 बजे बात शुरू हुई. सुबह 6 बजे तक चैट चलती रही. तीन साल बाद रोहन ने उनके पसंदीदा शहर में प्रपोज किया. अंशुला ने इसे शांत और घर जैसा प्यार बताया.
Credit: Social Media
अंशुला का इमोशनल नोट
अंशुला ने लिखा कि मैं परियों की कहानियों में विश्वास नहीं करती थी. लेकिन रोहन ने मुझे जादुई पल दिया. उन्होंने अपनी खुशी को शब्दों में बयां करना मुश्किल बताया. अंशुला ने कहा कि रोहन मेरा सबसे अच्छा दोस्त है. मेरी सुरक्षित जगह.
Credit: Social Media
हीरे की अंगूठी की चमक
अंशुला ने अपनी बड़ी हीरे की अंगूठी दिखाई. सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई. फैंस और दोस्तों ने इस जोड़े को शुभकामनाएं दीं. अंशुला ने इसे अपनी पसंदीदा हां बताया.
Credit: Social Media
अर्जुन कपूर का इमोशनल संदेश
अर्जुन कपूर ने अपनी बहन की सगाई पर खुशी जताई. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, मेरी जिंदगी ने उसे हमेशा के लिए पा लिया. उन्होंने मां मोना शौरी कपूर को याद किया. अर्जुन ने अंशुला और रोहन को प्यार भेजा.
Credit: Social Media
जान्हवी और खुशी की खुशी
अंशुला की सौतेली बहनें जान्हवी और खुशी ने भी उत्साह दिखाया. जान्हवी ने लिखा, मेरी बहन की सगाई हो गई. सबसे शानदार! खुशी ने कहा, मैं आप दोनों से प्यार करती हूं. मेरी बहनें शादी कर रही हैं! दोनों बहनों का उत्साह देखते बनता था.
Credit: Social Media
अंशुला कपूर कौन हैं?
अंशुला बोनी कपूर और मोना शौरी कपूर की बेटी हैं. 1990 में जन्मीं, वह अर्जुन की छोटी बहन हैं. उन्होंने रियलिटी शो द ट्रेटर्स से डेब्यू किया. हालांकि, उन्हें शो से जल्दी बाहर होना पड़ा. अंशुला अर्जुन की बेहद करीबी हैं.
Credit: Social Media
एक नई शुरुआत
अंशुला और रोहन की सगाई ने फैंस को खुश कर दिया. यह जोड़ा अपने प्यार और दोस्ती को सेलिब्रेट कर रहा है. न्यूयॉर्क का सेंट्रल पार्क उनकी प्रेम कहानी का गवाह बना.
Credit: Social Media
View More Web Stories