IVF की मदद से अब तक ये बॉलीवुड सितारे बने पेरेंट्स


2025/07/25 11:58:47 IST

लिसा रे

    लिसा रे ने 40 की उम्र में अपने जुड़वा बच्चों को जन्म देने के लिए IVF की मदद ली.

Credit: Social Media

किरण राव और बेटा आजाद

    किरण राव और आमिर खान ने कई कोशिशों के बाद 2011 में सरोगेसी का रास्ता चुना. इस तकनीक से उनके बेटे आजाद का जन्म हुआ. किरण ने इस अनुभव को भावुक और सशक्त बताते हुए सरोगेसी की ताकत को सराहा.

Credit: Social Media

प्रीति जिंटा की डबल खुशी

    बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने 2021 में आईवीएफ की मदद से जुड़वां बच्चों, जय और जिया, का स्वागत किया. 2016 में जीन गुडइनफ से शादी के बाद उन्होंने यह रास्ता चुना. प्रीति ने खुलकर इस तकनीक की तारीफ की, जिसने उनके मां बनने के सपने को सच किया.

Credit: Social Media

फराह खान की ट्रिपल खुशी

    निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान ने 43 साल की उम्र में मां बनने का सपना पूरा किया. 2008 में, आईवीएफ की मदद से उन्होंने तीन बच्चों—जार, दिवा और आन्या—को जन्म दिया. शिरीष कुंदर के साथ उनकी यह यात्रा प्रेरणादायक है.

Credit: Social Media

गौरी खान का अबराम

    शाहरुख खान और गौरी खान ने अपने तीसरे बच्चे अबराम के लिए 2013 में आईवीएफ सरोगेसी का सहारा लिया. उनके पहले दो बच्चे, आर्यन और सुहाना, प्राकृतिक रूप से जन्मे थे. अबराम ने उनके परिवार को और खुशहाल बनाया.

Credit: Social Media

करण जौहर

    करण जौहर ने भी नई तकनीक की मदद से अपने परिवार को पूरा किया.

Credit: Social Media

तुषार कपूर का सिंगल पेरेंटिंग

    अभिनेता तुषार कपूर ने सिंगल पेरेंट बनने का साहसिक फैसला लिया. 2016 में सरोगेसी की मदद से उनके बेटे लक्ष्य का जन्म हुआ. तुषार का कहना है कि यह उनके जीवन का सबसे खूबसूरत अनुभव था.

Credit: Social Media

सनी लियोनी

    सनी लियोनी ने भी इस तकनीक की मदद से अपने पेरेंट्स बनने के सपने को पूरा किया.

Credit: Social Media

कृष्णा अभिषेक

    कृष्णा अभिषेक समेत कई बॉलीवुड सितारों की ये कहानियां हमें सिखाती हैं कि हिम्मत और तकनीक से हर सपना पूरा हो सकता है. विश्व भ्रूणविज्ञानी दिवस पर आइए, इन सितारों के जज्बे को सलाम करें और विज्ञान की इस क्रांति का जश्न मनाएं.

Credit: Social Media

View More Web Stories