2025-26 की ये डरावनी फिल्में आएंगी, हर फ्रेम से निकलेगी सिहरन


2025/11/10 11:43:09 IST

शक्ति शालिनी

    मैडॉक फिल्म्स की यह महत्वाकांक्षी परियोजना 24 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में दहाड़ेगी. अनीत पड्डा को स्टार बनाने वाली इस फिल्म में थम्मा का टीजर ही काफी है. अंधेरे कोनों से निकलती रहस्यमयी आवाजें और झलकियां जो रातों की नींद उड़ा देंगी. हॉरर का नया चेहरा तैयार है!

Credit: Pinterest

भूत बांगला

    प्रियदर्शन की कमान में 2 अप्रैल 2026 को रिलीज हो रही यह फिल्म अक्षय कुमार, तब्बू और पैरेश रावल की तिकड़ी को एक छत के नीचे ला रही है. असरानी की अंतिम भूमिका इसे भावुक बनाती है, जबकि भूतिया घटनाएं डर की नई परिभाषा गढ़ेंगी. कॉमेडी और हॉरर का ऐसा कॉकटेल जो यादगार बनेगा!

Credit: Pinterest

झाड़ फूक

    राम गोपाल वर्मा की क्लासिक सीरीज सर्दियों 2025 में पद्मिनी कोल्हापुरी और यशपाल शर्मा के साथ लौट रही है. टीजर में दिखी झाड़-फूंक की रस्में और काले जादू की छाया ने पहले ही दर्शकों को स्तब्ध कर दिया. पुराने डर को नई ऊंचाई देने वाली यह फिल्म सिहरन की गारंटी है!

Credit: Pinterest

द राजा साहब

    9 जनवरी 2026 को प्रभास, संजय दत्त और बोमन ईरानी की तिकड़ी मारुति के निर्देशन में हॉरर-कॉमेडी का तेलुगु तड़का लेकर आएगी. पूरे देश में एक साथ रिलीज होने वाली यह फिल्म राजसी महलों के भूतिया राज खोलेगी. एक्शन, हंसी और डर का परफेक्ट ब्लेंड!

Credit: Pinterest

सरप्राइज हॉरर प्रोजेक्ट

    2026 में फ्लोर पर चढ़ रहा एक मेगा स्टार कास्ट वाला हॉरर प्रोजेक्ट, जिसका नाम ही गोपनीय है. अफवाहें कहती हैं कि यह बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगा. थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ और चीखें – सब कुछ तैयार!

Credit: Pinterest

रोमांच की नई लहर

    ये हॉरर फिल्में सिर्फ डर नहीं, बल्कि रोमांच की नई लहर लाएंगी. पॉपकॉर्न तैयार रखिए, लेकिन हाथ कसकर पकड़िए क्योंकि सिहरन हर पल दस्तक देगी!

Credit: Pinterest

View More Web Stories