भारत के का अनमोल रत्न जसविंदर भल्ला की टॉप फिल्में


2025/08/22 12:26:13 IST

65 साल की उम्र में निधन

    पंजाबी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता और हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला अब हमारे बीच नहीं रहे. 65 वर्षीय भल्ला का शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे. उनके निधन से पंजाबी सिनेमा और प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है. उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त को मोहाली के बालोंगी श्मशान घाट में होगा.

Credit: Social Media

जसविंदर भल्ला की यादगार यात्रा

    जसविंदर भल्ला ने अपनी अनूठी हास्य शैली और शानदार अभिनय से लाखों दिल जीते. कैरी ऑन जट्टा, जट्ट एंड जूलियट और मेल करादे रब्बा जैसी फिल्मों में उनके किरदार हमेशा याद रहेंगे. उनकी कॉमिक टाइमिंग और चुटीले संवादों ने उन्हें पंजाबी सिनेमा का सुपरस्टार बनाया.

Credit: Social Media

'कैरी ऑन जट्टा' की धूम

    2012 में रिलीज़ हुई कैरी ऑन जट्टा जसविंदर भल्ला की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक है. समीप कांग के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी ड्रामा में गिप्पी ग्रेवाल, माही गिल और भल्ला ने मुख्य भूमिकाएँ निभाईं. एडवोकेट ढिल्लों के किरदार में भल्ला ने दर्शकों को हँसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस फिल्म की IMDb रेटिंग 8.3 है और इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.

Credit: Social Media

'जट्ट एंड जूलियट' का जादू

    जट्ट एंड जूलियट 2012 की एक और सुपरहिट रोमांटिक कॉमेडी थी. इसमें दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा और जसविंदर भल्ला ने मुख्य भूमिकाएँ निभाईं. भल्ला ने जोगिंदर सिंह के किरदार में दर्शकों का दिल जीता. 7.5 की IMDb रेटिंग के साथ यह फिल्म प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है.

Credit: Social Media

'मैरिज पैलेस' में हास्य का तड़का

    2018 में रिलीज़ मैरिज पैलेस में जसविंदर भल्ला ने अपनी हास्य प्रतिभा का जादू बिखेरा. सुनील ठाकुर और शिवानी ठाकुर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शैरी मान, पायल राजपूत और भल्ला की जोड़ी ने दर्शकों को खूब हँसाया. 6.3 की IMDb रेटिंग वाली यह फिल्म कॉमेडी प्रेमियों के लिए खास है.

Credit: Social Media

'रंगीले' में डीएसपी चहका की छाप

    2013 की एक्शन कॉमेडी रंगीले में जसविंदर भल्ला ने डीएसपी चहका का किरदार निभाया. नवियत सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जिमी शेरगिल और नेहा धूपिया भी थे. भल्ला के अभिनय ने इस फिल्म को और मजेदार बनाया.

Credit: Social Media

'वेख बरातां चल्लियां' की मस्ती

    2017 में रिलीज़ वेख बरातां चल्लियां एक और हिट कॉमेडी ड्रामा थी. क्षितिज चौधरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बिन्नू ढिल्लों, कविता कौशिक और जसविंदर भल्ला ने शानदार अभिनय किया. भल्ला ने करम सिंह वड़ैच की भूमिका में दर्शकों को हँसाया. इसकी IMDb रेटिंग 7.1 है.

Credit: Social Media

जसविंदर भल्ला की विरासत

    जसविंदर भल्ला ने पंजाबी सिनेमा को नई ऊँचाइयाँ दीं. उनकी हँसी, उनके किरदार और उनका अनोखा अंदाज़ हमेशा दर्शकों के दिलों में रहेगा. पंजाबी सिनेमा का यह सितारा भले ही चला गया, लेकिन उसकी चमक कभी फीकी नहीं होगी.

Credit: Social Media

View More Web Stories