विवेक ओबेरॉय के धांसू किरदार जो बन गए सिनेमा के आइकन!
विवेक ओबेरॉय का जादू
विवेक ओबेरॉय ने बॉलीवुड में अपनी बहुमुखी प्रतिभा से हर तरह के किरदार को जीवंत किया. खलनायक, रोमांटिक हीरो से लेकर कॉमेडी तक, उनके किरदारों ने दर्शकों को हमेशा चौंकाया. आइए देखें उनके कुछ धमाकेदार रोल!
Credit: Social Media
शूटआउट एट लोखंडवाला
2007 की फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला में विवेक ने गैंगस्टर माया डोलास का किरदार निभाकर तहलका मचा दिया. उनकी खलनायकी अदा ने इस क्राइम ड्रामे को यादगार बना दिया.
Credit: Social Media
कंपनी
कंपनी में विवेक का चंदन किरदार अंडरवर्ल्ड की दुनिया को जीवंत करता है. उनकी दमदार एक्टिंग ने इस गैंगस्टर ड्रामे को सिनेमाई रत्न बनाया.
Credit: Social Media
ओमकारा
शेक्सपियर के ओथेलो से प्रेरित ओमकारा में विवेक का लंगड़ा त्यागी किरदार चालाकी और खतरनाक मासूमियत का मिश्रण था. इस रोल ने उन्हें खूब सराहना दिलाई.
Credit: Social Media
मस्ती
मस्ती सीरीज में विवेक ने अपने मजेदार और हल्के-फुल्के किरदारों से दर्शकों को खूब हंसाया. उनकी कॉमेडी टाइमिंग ने फिल्म को सुपरहिट बनाया.
Credit: Social Media
कृष 3
कृष 3 में विवेक ने सुपरहीरो के सामने खतरनाक विलेन का रोल निभाया. उनकी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस ने इस साइंस-फिक्शन फिल्म को और रोमांचक बनाया.
Credit: Social Media
डरना मना है
2003 की हॉरर फिल्म डरना मना है में विवेक के अमर वशिष्ठ किरदार ने दर्शकों को डराने के साथ-साथ प्रभावित किया. उनका ये रोल आज भी याद किया जाता है.
Credit: Social Media
साथिया
साथिया में विवेक ने आदित्य के किरदार में रोमांटिक हीरो की छवि बनाई. उनकी केमिस्ट्री और भावनात्मक गहराई ने इस लव स्टोरी को खास बनाया.
Credit: Social Media
रक्त चरित्र
रक्त चरित्र में विवेक ने परिताला रवि का किरदार निभाया, जो एक ताकतवर और इमोशनल रोल था. उनकी एक्टिंग ने इस बायोपिक को जीवंत कर दिया.
Credit: Social Media
View More Web Stories