सोनू सूद के जन्मदिन पर देखें उनकी ये शानदार फिल्में


2025/07/30 12:55:15 IST

52वां जन्मदिन का जश्न

    बॉलीवुड के चहेते अभिनेता सोनू सूद आज, 30 जुलाई 2025 को 52 साल के हो गए. उनकी दमदार एक्टिंग और बहुमुखी किरदारों ने लाखों दिल जीते हैं. इस खास मौके पर, आइए जानें उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में, जो आपको जरूर देखनी चाहिए.

Credit: Social Media

‘फतेह’ में एक्शन अवतार

    सोनू सूद की हालिया फिल्म ‘फतेह’ में वे एक पूर्व विशेष अभियान अधिकारी की भूमिका में हैं. पंजाब के साधारण जीवन में छिपा उनका एक्शन से भरा अंदाज आपको रोमांचित करेगा.

Credit: Social Media

‘आशिक बनाया आपने’ का रोमांटिक अंदाज

    ‘आशिक बनाया आपने’ में सोनू ने करण ओबेरॉय के रूप में एक अंतर्मुखी प्रेमी का किरदार निभाया. उनका संजीदा अभिनय दिल को छू जाता है.

Credit: Social Media

‘रमैया वस्तावैया’ में दमदार खलनायक

    ‘रमैया वस्तावैया’ में सोनू का रघुवीर सिंह का किरदार बेहद प्रभावशाली है. उनकी खलनायकी शैली इस फिल्म को खास बनाती है.

Credit: Social Media

‘हैप्पी न्यू ईयर’ में जीता दिल

    शाहरुख खान के साथ ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में सोनू ने कैप्टन जगमोहन का रोल निभाया. उनका यह किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया.

Credit: Social Media

‘अरुंधति’ में खतरनाक विलेन

    तेलुगु फिल्म ‘अरुंधति’ में सोनू का पशुपति किरदार डरावना और यादगार है. उनके खलनायक के अंदाज ने दर्शकों को हैरान कर दिया.

Credit: Social Media

‘कुंग फू योगा’ में जैकी चैन के साथ टक्कर ‘

    ‘कुंग फू योगा’ में सोनू ने जैकी चैन के खिलाफ खलनायक की भूमिका निभाई. उनका यह अंतरराष्ट्रीय अवतार देखने लायक है.

Credit: Social Media

सोनू का मल्टी टैलेंट

    सोनू सूद की ये फिल्में उनकी एक्टिंग की विविधता को दर्शाती हैं. चाहे खलनायक हो, प्रेमी हो या एक्शन हीरो, सोनू हर किरदार में जान डाल देते हैं. उनके जन्मदिन पर इन फिल्मों को देखकर उनके टैलेंट का जश्न मनाएं.

Credit: Social Media

View More Web Stories