गौरी स्प्रैट और आमिर खान में कितने उम्र का अंतर?


2025/04/13 14:40:33 IST

गौरी स्प्रैट

    आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट इन दिनों चर्चे में है.

Credit: Social Media

कॉमेडी फेस्टिवल

    इस दौरान आमिर खान और गौरी साथ में मकाऊ में एक कॉमेडी फेस्टिवल में नजर आएं.

Credit: Social Media

काले कुर्ते में आमिर

    आमिर खान काले कुर्ते और पायजामान में थे, वहीं गौरी साड़ी में खूबसूरत नजर आ रहीं थी.

Credit: Social Media

गौरी को अपनी गर्लफ्रेंड बताया

    मार्च में आमिर ने दुनिया के सामने गौरी को अपनी गर्लफ्रेंड बताया था.

Credit: Social Media

कितने उम्र का अंतर

    लेकिन आपको क्या पता है कि आमिर और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी में कितने उम्र का अंतर है?

Credit: Social Media

14 साल की छोटी

    हालांकि आमिर तीसरी बार प्यार के रिश्ते में है और इस बार उनकी गर्लफ्रेंड उनसे 14 साल की छोटी हैं.

Credit: Social Media

25 साल से जान-पहचान

    आमिर का उम्र 60 साल है, वहीं गौरी 46 साल की है. आमिर ने बताया कि दोनों एक दूसरे को 25 साल से जानते हैं.

Credit: Social Media

जुड़वे बच्चे की मां

    बैंगलोर की रहने वाली गौरी पहले से जुड़वे बच्चे की मां है. वहीं आमिर की पहली शादी रीना दत्ता और दूसरी किरण राव से हुई थी.

Credit: Social Media

View More Web Stories