बिग बॉस 19 का कौन बन सकता है विनर? पहले हफ्ते में ही दिखने लगा खेल


2025/08/28 15:41:09 IST

बिग बॉस 19 का रोमांच

    बिग बॉस 19 अपने पूरे शबाब पर है! इस सीजन में सितारों की रणनीति, ड्रामा और टकरार ने दर्शकों को बांधे रखा है. आइए जानते हैं उन 7 सितारों के बारे में, जिनके विनर बनने के चांस हैं सबसे ज्यादा है.

Credit: Social Media

अमाल मलिक

    संगीतकार अमाल मलिक अपनी बेबाक राय और जोशीले अंदाज से दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं. उनकी फैन फॉलोइंग और सक्रियता उन्हें शो का सितारा बना रही है. क्या वो बनेंगे बिग बॉस 19 के बादशाह?

Credit: Social Media

तान्या मित्तल

    सोशल मीडिया स्टार तान्या मित्तल अपने बेबाक अंदाज और घरवालों से टकराव के कारण लाइमलाइट में हैं. उनकी हरकतें दर्शकों को हैरान कर रही हैं. क्या तान्या का स्टाइल उन्हें टॉप तक ले जाएगा?

Credit: Social Media

गौरव खन्ना

    अनुपमा फेम गौरव खन्ना अपनी शांत और समझदार छवि से सबका दिल जीत रहे हैं. उनकी रणनीति और सिद्धार्थ शुक्ला से मिलती-जुलती स्टाइल फैंस को खूब भा रही है. क्या गौरव होंगे इस बार के चैंपियन?

Credit: Social Media

कुनिका सदानंद

    वेटरन एक्ट्रेस कुनिका सदानंद अपनी मजबूत राय और बिंदास अंदाज से घर में धमाल मचा रही हैं. उनकी तुलना शिल्पा शिंदे से हो रही है. क्या अनुभव उन्हें ट्रॉफी तक ले जाएगा?

Credit: Social Media

मृदुल तिवारी

    यूट्यूबर मृदुल तिवारी ने फैंस का फैसला जीतकर बिग बॉस हाउस में कदम रखा. तान्या के साथ उनकी तकरार ने उन्हें फैंस का फेवरेट बना दिया. क्या मृदुल का जलवा उन्हें विनर बनाएगा?

Credit: Social Media

जीशान कादरी

    गैंग्स ऑफ वासेपुर के जीशान कादरी अपनी बेबाकी और चतुराई से घर में छाए हुए हैं. उनका हर कदम सोचा-समझा है, जो उन्हें रेस में आगे रखता है. फैंस को उनका अंदाज क्यों पसंद आ रहा है?

Credit: Social Media

View More Web Stories