कौन हैं अहान पांडे? सैयारा से बॉलीवुड डेब्यू


2025/07/08 16:08:29 IST

अहान पांडे की धमाकेदार एंट्री

    27 साल के अहान पांडे मोहित सूरी की फिल्म सैयारा से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. ट्रेलर में उनकी शानदार एक्टिंग ने सबका ध्यान खींच लिया है. यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को रिलीज होगी.

Credit: Social Media

'सैयारा': आशिकी की नई कहानी

    मोहित सूरी ने बताया कि सैयारा पहले आशिकी 3 के रूप में बनने वाली थी. यह रोमांटिक ड्रामा संगीत और भावनाओं से भरा है. अहान इसमें एक मशहूर गायक का किरदार निभा रहे हैं, जो आशिकी 2 से प्रेरित है.

Credit: Social Media

अनन्या पांडे से खास कनेक्शन

    अहान, अनन्या पांडे के चचेरे भाई हैं. वह चंकी पांडे के भतीजे और चिक्की-डीन पांडे के बेटे हैं. दोनों का बॉलीवुड परिवार से गहरा नाता है.

Credit: Social Media

वायरल डांस और शाहरुख की तारीफ

    2023 में अहान ने अपनी बहन अलाना की शादी में शाहरुख खान के गाने आई एम द बेस्ट पर डांस किया. उनकी परफॉर्मेंस वायरल हुई. शाहरुख ने भी उनकी तारीफ की.

Credit: Social Media

ट्रोलिंग से नहीं डरे अहान

    ऐ दिल है मुश्किल के डायलॉग को रीक्रिएट करने पर अहान को ट्रोल किया गया. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. अब वह अपनी एक्टिंग से जवाब दे रहे हैं.

Credit: Social Media

स्टारकिड्स का दोस्त

    अहान, आर्यन खान, सुहाना खान और शनाया कपूर जैसे स्टारकिड्स के करीबी दोस्त हैं. उनकी यह दोस्ती उनकी लोकप्रियता को बढ़ाती है.

Credit: Social Media

मोहित सूरी का भरोसा

    मोहित सूरी ने अहान और उनकी को-स्टार अनीत पड्डा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “दोनों का समर्पण और टैलेंट कमाल का है.”

Credit: Social Media

सोशल मीडिया पर धमाल

    अहान के इंटेंस सीन और डायलॉग्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैंस उनके डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Credit: Social Media

View More Web Stories