कौन हैं मिस मेक्सिको फातिमा बॉश?


2025/11/06 10:41:42 IST

मिस यूनिवर्स 2025

    मिस यूनिवर्स 2025 का आयोजन थाईलैंड में चल रहा है, लेकिन शुरुआत ही विवादों से हो गई.

Credit: Pinterest

मेक्सिको की प्रतियोगी

    मेक्सिको की प्रतियोगी फातिमा बॉश और थाई डायरेक्टर नवात इट्साराग्रिसिल के बीच तीखी बहस हुई.

Credit: Pinterest

लाइव स्ट्रीम

    लाइव स्ट्रीम समारोह मिस यूनिवर्स थाईलैंड के फेसबुक पेज पर प्रसारित किया जा रहा था.

Credit: Pinterest

डायरेक्टर का रिएक्शन

    घटना प्रतियोगिता के मुख्य सेरेमनी से ठीक पहले बैंकॉक में घटी.फातिमा बॉश को प्रायोजक शूटिंग में अनुपस्थित रहने पर डायरेक्टर ने सबके सामने डांटा.

Credit: Pinterest

'मूर्ख' कहकर पुकारा

    समझाने की कोशिश में फातिमा को बीच में टोककर मूर्ख कह दिया गया.यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी.

Credit: Pinterest

मॉडलिंग के साथ सामाजिक कार्य

    26 वर्षीय फातिमा बॉश मेक्सिको में जन्मी और बड़ी हुईं, मॉडलिंग के साथ सामाजिक कार्यों में सक्रिय.

Credit: Pinterest

केवल ग्लैमर तक सीमित नहीं

    सौंदर्य प्रतियोगिताओं को केवल ग्लैमर तक सीमित नहीं मानतीं, महिलाओं की आवाज उठाने का माध्यम बनाती हैं.

Credit: Pinterest

रूढ़ियों को चुनौती

    रूढ़ियों को चुनौती देकर नई पीढ़ी की प्रतिनिधि बनीं, अपना मंच सशक्तिकरण के लिए इस्तेमाल करती हैं.

Credit: Pinterest

आत्म-सम्मान की मिसाल

    4 नवंबर की घटना ने उनके संदेशों को और मजबूती प्रदान की. अपमान के बावजूद शांत रहकर आत्म-सम्मान की मिसाल कायम की.

Credit: Pinterest

View More Web Stories