कौन है प्रांजल दहिया? जिसने अपने कॉन्सर्ट में ताऊ को सिखाई सबक


2025/12/30 07:53:46 IST

हरियाणवी संगीत की दुनिया

    हरियाणवी संगीत की दुनिया में धूम मचाने वाली सिंगर और डांसर प्रांजल दहिया इन दिनों सुर्खियों में हैं.

Credit: IG

बदतमीजी से नाराज

    एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान दर्शकों की बदतमीजी से नाराज होकर उन्होंने अपना परफॉर्मेंस बीच में रोक दिया और खुलकर सबकी क्लास लगा दी.

Credit: IG

वीडियो वायरल

    वायरल वीडियो में प्रांजल एक अधेड़ व्यक्ति को संबोधित करते हुए कहती सुनाई दे रही हैं कि ताऊ, तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं, कंट्रोल में रहो. इस साहसिक कदम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.

Credit: IG

क्या हुई थी घटना?

    परफॉर्मेंस के बीच कुछ दर्शक स्टेज की ओर बढ़ने लगे और आपत्तिजनक हरकतें करने लगे.

Credit: IG

म्यूजिक रोककर भीड़ में दिया जवाब

    प्रांजल ने म्यूजिक रोककर सीधे भीड़ से कहा कि आपको सोचना चाहिए कि स्टेज पर आपकी बहन या बेटी खड़ी है, इसलिए ढंग से व्यवहार करें.

Credit: IG

सम्मान बनाए रखने की अपील

    उन्होंने सभी से सम्मान बनाए रखने की अपील की, जिसके बाद भीड़ ने तालियां बजाकर उनका समर्थन किया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने प्रांजल की हिम्मत की दाद दी.

Credit: IG

प्रांजल दहिया कौन हैं?

    प्रांजल दहिया हरियाणा की उभरती हुई स्टार हैं, जो अपने धमाकेदार डांस और हिट गानों से मशहूर हैं. उनका सुपरहिट ट्रैक 52 गज का दामन ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.

Credit: IG

कई गाने काफी पॉपुलर

    इसके अलावा जिप्सी, बालम थानेदार जैसे गाने भी काफी पॉपुलर हुए. प्रांजल कई पंजाबी और हिंदी म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं.

Credit: IG

सोशल मीडिया की क्वीन

    प्रांजल इंस्टाग्राम पर बेहद एक्टिव रहती हैं, जहां वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां शेयर करती हैं.

Credit: IG

View More Web Stories