कौन है नंबर 1 स्टार? विराट, शाहरुख या रणवीर?


2025/09/25 12:12:52 IST

ब्रांड वैल्यू में कौन मचा रहा धमाल?

    2024 में भारत की टॉप हस्तियों ने ब्रांड वैल्यू के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया. विराट कोहली, रणवीर सिंह और शाहरुख खान की कुल ब्रांड वैल्यू 2 अरब डॉलर तक पहुंची. आइए, जानते हैं कौन है इस रेस में सबसे आगे!

Credit: Social Media

ब्रांड का बादशाह

    विराट कोहली 23.11 करोड़ डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ पहले पायदान पर काबिज हैं. फैशन, लक्जरी और फिटनेस ब्रांड्स के साथ उनकी मौजूदगी हर जगह छाई हुई है.

Credit: Social Media

स्टाइल का तूफान

    170.7 मिलियन डॉलर की वैल्यू के साथ रणवीर सिंह दूसरे स्थान पर. उनकी बिंदास शैली और एनर्जी ने विज्ञापनों में उन्हें हर किसी का फेवरेट बनाया.

Credit: Social Media

ग्लोबल किंग

    शाहरुख खान की ब्रांड वैल्यू 21% बढ़कर 145.7 मिलियन डॉलर हुई. उनकी हिट फिल्में और दुनिया भर में फैन फॉलोइंग ने उन्हें तीसरे स्थान पर रखा.

Credit: Social Media

बॉलीवुड की नई रानी

    आलिया भट्ट 116.4 मिलियन डॉलर की वैल्यू के साथ चौथे स्थान पर. हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स और शानदार फिल्मों ने उनकी चमक को और बढ़ाया.

Credit: Social Media

लीजेंड की वापसी

    सचिन तेंदुलकर 112.2 मिलियन डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर. विज्ञापनों में उनकी बढ़ती मौजूदगी ने उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.

Credit: Social Media

साउथ की धमक

    साउथ सिनेमा के सितारे भी पीछे नहीं! रश्मिका मंदाना (58.9 मिलियन डॉलर), तमन्ना भाटिया (40.4 मिलियन डॉलर) और अल्लू अर्जुन (35.5 मिलियन डॉलर) ने टॉप 25 में अपनी जगह बनाई.

Credit: Social Media

नए सितारों की चमक

    कृति सनोन (44.8 मिलियन डॉलर) और अनन्या पांडे (35.2 मिलियन डॉलर) ने अपनी ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त उछाल के साथ सूची में जगह पक्की की.

Credit: Social Media

कौन जीत रहा है ब्रांड की जंग?

    साउथ सिनेमा ने 47.7% बॉक्स ऑफिस हिस्सेदारी के साथ बॉलीवुड (39.5%) को कड़ी टक्कर दी. सितारों की ब्रांड वैल्यू में भी साउथ का दबदबा साफ दिख रहा है.

Credit: Social Media

View More Web Stories