न्यूयॉर्क MSG में हिंदी में प्रस्तुति देने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन बनें जाकिर खान


2025/08/19 11:50:57 IST

जाकिर खान की ऐतिहासिक उपलब्धि

    भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान ने न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में पूरी तरह हिंदी में प्रस्तुति देकर इतिहास रच दिया. 37 वर्षीय इस इंदौरी सख्त लौंडे ने 6,000 दर्शकों को अपनी हास्य कला से मंत्रमुग्ध कर दिया.

Credit: Social Media

'मनपसंद' से मैडिसन तक

    जाकिर, जो मनपसंद, हक से सिंगल और तथास्तु जैसे शो के लिए मशहूर हैं, अपने उत्तरी अमेरिका दौरे के दौरान इस मुकाम तक पहुंचे. उनकी कहानी कहने की अनोखी शैली और देसी अंदाज ने वैश्विक मंच पर तहलका मचा दिया.

Credit: Social Media

भाई जीशान ने बांटी खुशी

    जाकिर के भाई जीशान मलंग ने शो का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, @thegarden की ओर से टाइम स्क्वायर टेक-ओवर के लिए खड़े होकर तालियाँ. भाई अजेय हैं! दर्शकों की तालियों ने जाकिर की मेहनत को सलाम किया.

Credit: Social Media

साथी कॉमेडियन्स की तारीफ

    सोशल मीडिया पर जाकिर को बधाइयों का तांता लग गया. वीर दास ने लिखा, बधाई हो भाई! मुनव्वर फ़ारूक़ी ने कहा, रोंगटे खड़े हो गए, ज़िंदाबाद! समय रैना ने इसे ऐतिहासिक करार दिया.

Credit: Social Media

हसन मिन्हाज का साथ

    शो में हसन मिन्हाज ने जाकिर का समर्थन किया और इसे दुनिया भर की कॉमेडी के लिए ऐतिहासिक रात बताया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, जाकिर कहानी और कविता को कॉमेडी में इस तरह पिरोते हैं, जो मैंने पहले कभी नहीं देखा.

Credit: Social Media

रॉयल अल्बर्ट हॉल से न्यूयॉर्क तक

    जाकिर ने इससे पहले अक्टूबर 2023 में लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में प्रस्तुति देकर पहला एशियाई कॉमेडियन बनने का गौरव हासिल किया था. अब मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हिंदी का परचम लहराकर उन्होंने नया कीर्तिमान स्थापित किया.

Credit: Social Media

जाकिर की विरासत

    जाकिर खान का यह सफर न केवल भारतीय कॉमेडी के लिए, बल्कि हिंदी और देसी संस्कृति के वैश्विक मंच पर गर्व का क्षण है. उनके हास्य और कविता का जादू दुनिया को लुभा रहा है. ज़िंदाबाद जाकिर!

Credit: Social Media

View More Web Stories