शरीर में हो रहे ये बदलाव कहीं पार्किंसंस के लक्षण तो नहीं?


2025/04/16 13:03:55 IST

खतरनाक बीमारी

    पार्किंसंस एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है, इसमें इंसान के दिमाग में कुछ परेशानी हो जाती है.

Credit: Social Media

न्यूरोलॉजिकल बीमारी

    पार्किंसंस एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है, जिसमें आपका दिमाग डोपामाइन छोड़ना बंद कर देता है.

Credit: Social Media

शरीर में अकड़न और कंपन

    इसकी वजह से शरीर में अकड़न और कंपन की परेशानी होती है. हालांकि इसके लक्षण जल्दी पहचान में नहीं आते हैं.

Credit: Social Media

लक्षण

    आज हम आपको कुछ लक्षणों के बारे में बताएंगे, जिसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

Credit: Social Media

गंध की समस्या

    इस बीमारी में लोगों को गंध की समस्या होती है. लोग अपने पसंदीदा भोजन यहां तक की सेंट की भी खूशबू नहीं सुंघ पाते हैं.

Credit: Social Media

कब्ज की समस्या

    इसके लक्षण में कब्ज की समस्या काफी आम है. आपका खाना कभी भी अच्छे से डाइजेस्ट नहीं हो पाता है.

Credit: Social Media

टेढ़ी-मेढ़ी लिखावट

    अगर आपकी लिखावट भी टेढ़ी-मेढ़ी या असामान्य रूप से छोटी दिखाई देने लगी है यह इस बीमारी के लक्षण हो सकते हैं.

Credit: Social Media

थका हुआ चेहरा

    चेहरा हमेशा थका हुआ लगता है, भले ही आप तुरंत सो कर क्यों ना उठे हो.

Credit: Social Media

View More Web Stories