कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए खाएं ये सुपरफूड्स


2025/06/30 12:42:45 IST

अपने दिल को रखें स्वस्थ

    उच्च कोलेस्ट्रॉल हृदय रोग का खतरा बढ़ाता है. लेकिन सही खानपान से आप इसे नियंत्रित कर सकते हैं. कुछ खाद्य पदार्थ LDL (खराब कोलेस्ट्रॉल) को कम करते हैं. ये घुलनशील फाइबर, पॉलीअनसेचुरेटेड वसा और प्लांट स्टेरोल जैसे तत्वों से भरपूर होते हैं. आइए जानें 11 ऐसे सुपरफूड्स के बारे में जो आपके कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करेंगे.

Credit: Social Media

ओट्स

    सुबह एक कटोरा ओटमील या ओट्स-बेस्ड अनाज खाएं. यह 1-2 ग्राम घुलनशील फाइबर देता है. केला या स्ट्रॉबेरी मिलाकर फाइबर बढ़ाएं. रोजाना 5-10 ग्राम घुलनशील फाइबर लेने की सलाह दी जाती है.

Credit: Social Media

जौ और साबुत अनाज

    जौ और अन्य साबुत अनाज घुलनशील फाइबर से भरपूर होते हैं. ये हृदय रोग का जोखिम कम करते हैं. इन्हें अपनी डाइट में शामिल करें.

Credit: Social Media

बीन्स

    बीन्स में ढेर सारा घुलनशील फाइबर होता है. ये देर तक पेट भरा रखते हैं. दाल, किडनी बीन्स या चने को सलाद और सूप में डालें.

Credit: Social Media

बैंगन और भिंडी

    बैंगन और भिंडी कम कैलोरी वाली सब्जियां हैं. इनमें मौजूद फाइबर LDL को कम करता है. इन्हें सब्जी या करी में आजमाएं.

Credit: Social Media

मेवे

    बादाम, अखरोट और मूंगफली जैसे मेवे LDL को 5% तक कम करते हैं. रोज 2 औंस मेवे खाएं. ये हृदय को और भी मजबूत बनाते हैं.

Credit: Social Media

वनस्पति तेल

    मक्खन या चरबी की जगह कैनोला या सूरजमुखी तेल इस्तेमाल करें. ये LDL को कम करने में मदद करते हैं.

Credit: Social Media

फल

    सेब, अंगूर, स्ट्रॉबेरी और खट्टे फल पेक्टिन से भरपूर हैं. ये LDL को कम करते हैं. इन्हें स्नैक्स के रूप में खाएं.

Credit: Social Media

View More Web Stories