बच्चों को इस उम्र में ही दें फोन, नहीं तो होगी परेशानी


2024/03/30 13:33:47 IST

मोबाइल फोन

    बच्चों को मोबाइल फोन दिलाने की एक उम्र होती है आज के समय में छोटे से बड़े लोगों के पास मोबाइल फोन हाथ में दिखाई देता है.

खतरनाक

    लेकिन क्या आप जानते हैं कम उम्र में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना कितना खतरनाक हो सकता है.

उम्र में मोबाइल

    कुछ माता पिता ऐसे हैं जिनके मन में हमेशा एक सवाल रहता है, कि बच्चों को किस उम्र में मोबाइल देना सही होता है.

मोबाइल की लत

    छोटी उम्र में ही बच्चों को मोबाइल की लत लग जाती है. लेकिन यह लत सही नहीं होती है

5, 6 साल

    जानकारी के मुताबिक पेरेंट्स अपने बच्चों को 5, 6 साल की उम्र से ही फोन देना शुरू कर देते हैं

स्मार्टफोन यूज

    बच्चों को फोन तभी दे जब आपका बच्चा हर तरह से स्मार्टफोन यूज करने के लिए तैयार हो या जब उसे पढ़ाई से संबंधित कोई काम हो.

वेब सर्च

    बच्चों को मोबाइल दे रहे हैं तो सिर्फ उसके काम की चीज को ही अनलॉक रखें बाकी सारी एप और वेब सर्च, एप्लीकेशन लॉक कर दें.

चेक करना

    मोबाइल फोन के नुकसान के बारे में बताते रहे. ध्यान रहे बच्चा जब मोबाइल का इस्तेमाल कर लें तब एक बार माता पिता ने पूरे मोबाइल को चेक कर लेना चाहिए.

View More Web Stories