चीन का दलाई लामा के खिलाफ दांव, जानें कौन है पंचेन लामा


2025/07/08 16:34:02 IST

कौन हैं असली पंचेन लामा?

    तिब्बती बौद्ध धर्म में पंचेन लामा का स्थान बहुत महत्वपूर्ण है. दलाई लामा ने 1995 में छह साल के गेदुन चोक्यी न्यिमा को 11वें पंचेन लामा के रूप में चुना. लेकिन इसके बाद उनकी जिंदगी रहस्यमयी हो गई.

Credit: Social Media

गेदुन का गायब होना

    गेदुन को दलाई लामा द्वारा पंचेन लामा चुनने के बाद चीन ने हिरासत में ले लिया. तब से उनकी कोई खबर नहीं है. वह अब तक लापता हैं. यह तिब्बतियों के लिए बड़ा मुद्दा है.

Credit: Social Media

चीन का अपना पंचेन

    चीन ने ग्याल्त्सेन नोरबू को पंचेन लामा घोषित किया. बीजिंग का कहना है कि पुनर्जन्म की प्रक्रिया उनके कानूनों के तहत होनी चाहिए. नोरबू को चीन समर्थित छवि दी गई है.

Credit: Social Media

दलाई लामा का जवाब

    दलाई लामा ने साफ कहा कि पंचेन लामा का चयन केवल गदेन फोडरंग ट्रस्ट करेगा. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि उनका अगला जन्म चीन से बाहर हो सकता है.

Credit: Social Media

नोरबू की भूमिका

    ग्याल्त्सेन नोरबू को चीन में धर्म और राष्ट्र के प्रतीक के रूप में पेश किया जाता है. वह चीनी सरकार के समर्थन में खुलकर बोलते हैं. हाल ही में उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की.

Credit: Social Media

चीन की राजनीतिक रणनीति

    नोरबू चीनी राजनीतिक बैठकों में हिस्सा लेते हैं. वह सलाहकार निकायों का हिस्सा हैं. चीन उनकी छवि का उपयोग तिब्बती बौद्ध धर्म पर नियंत्रण के लिए करता है.

Credit: Social Media

तिब्बतियों का गुस्सा

    तिब्बती समुदाय गेदुन के गायब होने से नाराज है. उनके लिए यह धर्म और संस्कृति पर हमला है. दलाई लामा के समर्थक नोरबू को मान्यता नहीं देते.

Credit: Social Media

आत्मनिर्णय का सवाल

    यह विवाद सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि तिब्बती पहचान और आत्मनिर्णय का है. तिब्बतियों का मानना है कि उनकी संस्कृति को दबाया जा रहा है.

Credit: Social Media

वैश्विक चिंता

    गेदुन के लापता होने की घटना ने वैश्विक स्तर पर मानवाधिकार संगठनों का ध्यान खींचा है. कई देशों ने चीन से जवाब मांगा, लेकिन बीजिंग चुप है.

Credit: Social Media

View More Web Stories