तेजी से घट रहा सुनीता विलियम्स का वजन! डॉक्टरों की बढ़ी चिंता 
                        
                        
                     
                
            
            
            
                                
                                                    
                                
                            
                        
                        
                            
                                
                                     ISS में फंसी
                                
                                
                                    अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स कई दिनों से ISS में फंसी है. वैज्ञानिकों द्वारा उन्हें लगातार वापस लाने की कोशिश की जा रही है.
                                
                             
                        
                        
                        
                            
                                                        Credit: Social Media
                                                    
                    
                                    
                                                    
                                
                            
                        
                        
                            
                                
                                     तेजी से कम हो रहा वजन 
                                
                                
                                    हालांकि इसी बीच उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे यह पता चल रहा है कि अंतरिक्ष में उनका वजन तेजी से कम हो रहा है.
                                
                             
                        
                        
                        
                            
                                                    
                    
                                    
                                                    
                                
                            
                        
                        
                            
                                
                                     डॉक्टरों की चिंता बढ़ी
                                
                                
                                    घटते वजन के कारण नासा के डॉक्टरों की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई है. वहीं उन्हें वापस लाने की कोशिश को और भी तेजी दी गई है. 
                                
                             
                        
                        
                        
                            
                                                        Credit: Social Media
                                                    
                    
                                    
                                                    
                                
                            
                        
                        
                            
                                
                                     धरती पर वापसी
                                
                                
                                    सुनीता विलियम्स जून में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर गई थी. हालांकि कुछ दिनों बाद ही उन्हें धरती पर वापसी करना था. 
                                
                             
                        
                        
                        
                            
                                                        Credit: Social Media
                                                    
                    
                                    
                                                    
                                
                            
                        
                        
                            
                                
                                     अंतरिक्ष प्रवास बढ़ा
                                
                                
                                    लेकिन तकनीकी समस्या आने के कारण उनका अंतरिक्ष प्रवास बढ़ गया. जिसके कारण वो वहीं फंस गई और उसका असर अब उनके स्वस्थ पर भी पड़ रहा है.
                                
                             
                        
                        
                        
                            
                                                        Credit: Social Media
                                                    
                    
                                    
                                                    
                                
                            
                        
                        
                            
                                
                                      2025 में वापसी की उम्मीद
                                
                                
                                    हालांकि वैज्ञानिकों ने उम्मीद जताई हैं कि 2025 तक उनकी पृथ्वी पर वापसी हो पाएगी. 
                                
                             
                        
                        
                        
                            
                                                        Credit: Social Media
                                                    
                    
                                    
                                                    
                                
                            
                        
                        
                            
                                
                                     वजन हुआ कम 
                                
                                
                                    मिशन की शुरुआत में सुनीता विलियम्स का वजन 63.5 किलोग्राम था. हालांकि अब उनका वजन काफी कम हो गया है. 
                                
                             
                        
                        
                        
                            
                                                        Credit: Social Media
                                                    
                    
                
                            
                    
                        
                    
                    
                        
                            
                                View More Web Stories