कौन हैं कनाडा की नई विदेश मंत्री अनीता आनंद?


2025/05/14 11:47:47 IST

कैबिनेट में बड़े बदलाव

    कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने बड़े बदलाव करते हुए अनीता आनंद को नया विदेश मंत्री नियुक्त किया, जो मेलानी जोली की जगह लेंगी.

Credit: Social Media

मेलानी जोली की जगह

    मेलानी जोली अब कनाडा की उद्योग मंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगी.

Credit: Social Media

आनंद का उत्साह

    शपथ ग्रहण के बाद अनीता आनंद ने एक्स पर लिखा कि विदेश मंत्री बनना मेरे लिए गर्व का क्षण है. मैं पीएम कार्नी के साथ मिलकर कनाडा और विश्व के लिए बेहतर भविष्य बनाने को तैयार हूँ.

Credit: Social Media

नई कैबिनेट का ऐलान

    कार्नी ने मंगलवार को 38 सदस्यीय कैबिनेट पेश की, जिसमें 28 मंत्री और 10 विदेश सचिव शामिल हैं.

Credit: Social Media

सरकार की प्राथमिकताएं

    कार्नी ने अमेरिका के साथ आर्थिक-रक्षा संबंध मजबूत करने, जीवनयापन लागत कम करने और कनाडा की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने को प्राथमिकता बताया.

Credit: Social Media

आनंद का परिचय

    अनीता आनंद, कनाडाई वकील और राजनीतिज्ञ, विदेश मंत्री बनने वाली पहली हिंदू महिला हैं. उन्होंने रक्षा, परिवहन और नवाचार मंत्रालय संभाले हैं.

Credit: Social Media

भारतीय मूल

    नोवा स्कोटिया में जन्मी आनंद के माता-पिता 1960 के दशक में भारत से कनाडा आए. उनकी माँ पंजाब और पिता तमिलनाडु से हैं.

Credit: Social Media

शैक्षिक योग्यता

    आनंद ने क्वीन्स, ऑक्सफ़ोर्ड, डलहौज़ी और टोरंटो विश्वविद्यालयों से राजनीति, कानून और न्यायशास्त्र में डिग्रियां हासिल की हैं.

Credit: Social Media

View More Web Stories