नवंबर में घूमें भारत के ये 10 अद्भुत स्थल
जयपुर, राजस्थान
ठंडी हवाओं में गुलाबी शहर चमक उठता है. आमेर दुर्ग की भव्यता और रंग-बिरंगे बाजारों में खो जाएं. इस माह यहां जयपुर साहित्य उत्सव किताब प्रेमियों को बुलाता है.
Credit: Pinterest
उदयपुर, राजस्थान
पिछोला सरोवर की शांत लहरें, सिटी पैलेस की राजसी छटा और नाव में रोमांटिक यात्रा का मजा लें. गर्मी से बचकर नवंबर में यहां की सैर बेमिसाल है.
Credit: Pinterest
कच्छ का रण, गुजरात
रण उत्सव में डूबें, जहां लोक धुनें, नाच-गान, हस्तकला और चांदनी रात में सफेद नमक की चादर जैसे रेगिस्तान का जादू चलता है.
Credit: Pinterest
वाराणसी, उत्तर प्रदेश
गंगा तटों पर आत्मिक शांति महसूस करें. ठंडक भरा नवंबर सूरज उगते समय नाव यात्रा और शाम की गंगा आरती के लिए परफेक्ट है.
Credit: Pinterest
हम्पी, कर्नाटक
यूनेस्को की विरासत वाले प्राचीन अवशेष और मंदिर नवंबर की मधुर जलवायु में और सुंदर लगते हैं. चट्टानी इलाके में आराम से घूमें.
Credit: Pinterest
जैसलमेर, राजस्थान
थार की बालू में ऊंट यात्रा, सुनहरे टीले और विशाल जैसलमेर दुर्ग का रोमांच लें. इसी माह रेगिस्तान उत्सव रंग जमाता है.
Credit: Pinterest
ऋषिकेश, उत्तराखंड
नदी में राफ्टिंग की उत्तेजना, पहाड़ी पगडंडियां और योग शिविरों के लिए नवंबर का मौसम अनुकूल रहता है.
Credit: Pinterest
खजुराहो, मध्य प्रदेश
जटिल नक्काशी वाले मंदिरों की रहस्यमयी दुनिया में खोएं. ठंडी हवाएं यूनेस्को स्थल की सैर को आसान बनाती हैं, जबकि खजुराहो नृत्य उत्सव आंखों को मोहित करता है.
Credit: Pinterest
View More Web Stories