तुलसी के पत्ते अगर काले पड़ गए हैं, तो इन टिप्स की मदद बनाएं हरा-भरा
हिंदू धर्म
तुलसी के पौधे का हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व होता है. तुलसी का पौधा न केवल घर के लिए शुभ माना जाता है.
कीड़े लगना
तुलसी के पत्तों के काले होने के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें से एक पौधों में कीड़े लगना.
होममेड कीटनाशक
अगर आपको पत्तों में ऐसा बदलाव नजर आए तो होममेड कीटनाशक दवाई बनाकर पौधे में डालें.
काले पत्तों को छाट दें
इससे समय रहते यह कीड़े मर जाएंगे. इसके बाद आप काले हुए पत्तों को पौधों को अलग कर दें
पानी भर जाए
तुलसी के पत्तों के काले होने का एक कारण पानी भी हो सकता है. कम या ज्यादा पानी भी पौधे को नुकसान पहुंचाता है.
जड़े गीली
ज्यादा पानी देने की वजह से मिट्टी में जड़े गीले रहने की वजह से सड़ने लगती है. धीरे-धीरे पौधा पीला होने लगता है, फिर इसके पत्ते समय के साथ काले होने लगते हैं.
मिट्टी में नमी
मिट्टी में नमी को चेक करने के लिए आप अपनी उंगलियों का सहारा ले सकते हैं. अगर मिट्टी में उंगली आसानी से जा रही है, तो पानी न डालें.
View More Web Stories