करवा चौथ की थाली में जरूर रखें ये चीज, इसके बिना अधूरी रहेगी पूजा!


2025/10/08 14:18:23 IST

सर्गी से शुरू करें दिन

    करवा चौथ का व्रत सूर्योदय से पहले सर्गी के साथ शुरू होता है. सास द्वारा दी गई सर्गी में फल, मिठाई और सूखे मेवे शामिल करें. यह दिनभर की ऊर्जा का आधार है.

Credit: Pinterest

16 श्रृंगार की शोभा

    करवा चौथ पर 16 श्रृंगार का विशेष महत्व है. पूजा की थाली में माता पार्वती को अर्पित करने के लिए बिंदी, सिंदूर, मेहंदी, चूड़ियां, साड़ी और गहने रखें. ये सुहाग की निशानी हैं और पूजा को पूर्णता देते हैं.

Credit: Pinterest

पूजा सामग्री का खजाना

    पूजा की थाली में मिट्टी का करवा, छलनी, दीपक, धूप, कुमकुम, अक्षत, फूल, जल से भरा कलश, मिठाई, पान और शहद जरूर शामिल करें. ये सामग्री माता पार्वती और चंद्रमा की पूजा के लिए अनिवार्य हैं.

Credit: Pinterest

करवा माता की अराधना

    शाम को पूजा के लिए चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं और करवा माता की तस्वीर स्थापित करें. चावल और दूब को पल्लू में बांधकर व्रत कथा सुनें. यह आपके व्रत को और पवित्र बनाता है.

Credit: Pinterest

चंद्रमा को अर्घ्य का महत्व

    रात में चंद्रमा के दर्शन छलनी से करें. दीपक जलाकर पूजा करें और पल्लू में बंधे चावल व दूब चंद्रमा को अर्पित करें. यह व्रत का सबसे भावपूर्ण क्षण है.

Credit: Pinterest

व्रत खोलने की रस्म

    चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पति के हाथों से जल या मिठाई लेकर व्रत खोलें. यह पति-पत्नी के बीच प्रेम और विश्वास को मजबूत करता है.

Credit: Pinterest

शुद्धता और तैयारी का ध्यान

    पूजा में कोई कमी न रहे, इसके लिए पहले से सभी सामग्री की लिस्ट तैयार करें. पूजा के दौरान शुद्धता का विशेष ध्यान रखें, जैसे साफ वस्त्र पहनना और मन को शांत रखना.

Credit: Pinterest

View More Web Stories