भाई की राशि के हिसाब से चुनें राखी का रंग


2025/08/07 11:46:05 IST

मेष: लाल राखी से साहस और सफलता

    मेष राशि के भाइयों के लिए लाल या नारंगी राखी बांधना शुभ रहेगा. यह रंग मंगल ग्रह के प्रभाव को बढ़ाएगा, जिससे आपके भाई का आत्मविश्वास और करियर में नई ऊर्जा का संचार होगा.

Credit: Social Media

वृषभ: सफेद राखी से रिश्तों में मधुरता

    वृषभ राशि के भाई के लिए सफेद या गुलाबी राखी चुनें. शुक्र ग्रह का प्रभाव आपके भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत करेगा, साथ ही जीवन में समृद्धि और प्रेम की वृद्धि होगी.

Credit: Social Media

मिथुन: हरी राखी से बुद्धि और तरक्की

    मिथुन राशि के लिए हरी राखी बांधना उत्तम रहेगा. बुध ग्रह का प्रभाव भाई की बुद्धिमानी और कार्यक्षेत्र में प्रगति को बढ़ाएगा, जिससे नए अवसर मिलेंगे.

Credit: Social Media

कर्क: मोती रंग की राखी से शांति

    कर्क राशि के भाई के लिए सफेद या मोती रंग की राखी चुनें. चंद्रमा का प्रभाव उनके जीवन में मानसिक शांति और सही निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाएगा.

Credit: Social Media

सिंह: सुनहरी राखी से बढ़ेगा मान-सम्मान

    सिंह राशि के भाइयों के लिए सुनहरी या पीली राखी शुभ है. सूर्य का प्रभाव उनके व्यक्तित्व को निखारेगा और समाज में उनकी प्रतिष्ठा को और ऊंचा करेगा.

Credit: Social Media

कन्या: गहरी हरी राखी से सकारात्मक ऊर्जा

    कन्या राशि के लिए गहरे हरे रंग की राखी बांधें. बुध ग्रह का प्रभाव आपके भाई को कार्यक्षेत्र में सफलता और सकारात्मकता प्रदान करेगा.

Credit: Social Media

तुला: गुलाबी राखी से प्रेम और सौहार्द

    तुला राशि के भाई के लिए गुलाबी या हल्की नीली राखी चुनें. शुक्र ग्रह का प्रभाव रिश्तों में मिठास और सामंजस्य को बढ़ाएगा, जिससे आपका बंधन और मजबूत होगा.

Credit: Social Media

वृश्चिक: मैरून राखी से आत्मविश्वास की चमक

    वृश्चिक राशि के लिए लाल या मैरून राखी बांधना शुभ रहेगा. मंगल ग्रह का प्रभाव आपके भाई के आत्मविश्वास और ऊर्जा को दोगुना करेगा, जिससे वे हर चुनौती को पार करेंगे.

Credit: Social Media

धनु: पीली राखी से धन और ज्ञान

    धनु राशि के भाइयों के लिए पीली या सुनहरी राखी चुनें. बृहस्पति का आशीर्वाद उनके जीवन में ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आएगा.

Credit: Social Media

मकर: नीली राखी से धैर्य और सफलता

    मकर राशि के लिए गहरे नीले रंग की राखी बांधें. शनि ग्रह का प्रभाव आपके भाई को अनुशासन और करियर में सफलता की नई राह दिखाएगा.

Credit: Social Media

कुंभ: बैंगनी राखी से करियर में उन्नति

    कुंभ राशि के भाई के लिए नीली या बैंगनी राखी शुभ है. शनि ग्रह का प्रभाव उनके कार्यक्षेत्र में प्रगति और नए अवसरों का योग बनाएगा.

Credit: Social Media

मीन: नारंगी राखी से सुख और समृद्धि

    मीन राशि के लिए पीली या नारंगी राखी बांधें. बृहस्पति का प्रभाव आपके भाई के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का आलम लेकर आएगा.

Credit: Social Media

View More Web Stories