डेंगू बुखार हो सकता खतरनाक, इन लक्षणों पर ना करें अनदेखा
मच्छरों के काटने से
डेंगू बुखार एक गंभीर जटिलता है, जो एडीज मच्छरों के काटने से फैलता है.
Credit: Social Media
डी.एच.एफ. जानलेवा
हालांकि डेंगू के अधिकांश संक्रमण हल्के होते हैं लेकिन डी.एच.एफ. जानलेवा होता है,
Credit: Social Media
सदमे का कारण
इसमें रक्तस्राव, प्लेटलेट काउंट में कमी और प्लाज्मा का रिसाव शामिल होता है जो सदमे का कारण बन सकता है.
Credit: Social Media
समय पर पहचानना जरूरी
डेंगू के कई लक्षण होते हैं. जिसे सही समय पर पहचानना बेहद जरूरी है. इन लक्षणों में पेट में तेज दर्द सबसे पहला लक्षण है.
Credit: Social Media
कई लक्षण
इसके अलावा उल्टी आना, नाक से खून आना, बीपी नीचे जाना समेत कई अन्य लक्षण शामिल है.
Credit: Social Media
नियंत्रित करने के उपाय
डेंगू और डीएचएफ को मच्छरों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए हम आपको कुछ सुझाव दे रहे हैं.
Credit: Social Media
पानी ना जमा होने दें
उन सभी जगहों को खाली कर दें जहां मच्छर जन्म लेते हों. अपने आसपास कहीं भी पानी ना जमा होने दें.
Credit: Social Media
मच्छरदानी का उपयोग
इसके अलावा कीट निरोधक और मच्छरदानी का उपयोग करें और हमेशा लंबी आस्तीन के कपड़े पहनें.
Credit: Social Media
तत्काल उपचार
इसके अलावा समय पर पता लगाने और तत्काल उपचार से जान बचाई जा सकती है.
Credit: Social Media
View More Web Stories