1 जनवरी को भूलकर भी न करें ये गलतियां, घर से दूर हो जाएंगी 'लक्ष्मी'
सुबह की शुरुआत शांत
वास्तु विशेषज्ञों का मानना है कि नए साल के पहले दिन जल्दी उठें और दिन की शुरुआत शांति से करें. जल्दबाजी में काम करना या नकारात्मक विचारों से दिन शुरू करना पूरे साल की ऊर्जा को प्रभावित कर सकता है.
Credit: Pinterest
सकारात्मक तरीके से शुरुआत
सुबह उठकर स्नान करें, पूजा-पाठ करें और सकारात्मक संकल्प लें. इससे घर में अच्छी एनर्जी का प्रवाह बना रहता है और साल भर मानसिक शांति मिलती है.
Credit: Pinterest
पैसे का लेन-देन बिलकुल न करें
1 जनवरी को किसी को उधार देना या खुद उधार लेना सबसे बड़ी भूल मानी जाती है. ऐसा करने से पूरे साल आर्थिक परेशानियां बढ़ सकती हैं, जैसे अचानक खर्चे बढ़ना या आय में रुकावट आना.
Credit: Pinterest
तिजोरी या पर्स में धन
वास्तु के अनुसार, इस दिन धन का आदान-प्रदान नकारात्मक प्रभाव डालता है और लक्ष्मी जी रुष्ट हो सकती हैं. बेहतर है कि इस दिन तिजोरी या पर्स में कुछ धन रखें और उसकी पूजा करें.
Credit: Pinterest
घर में झगड़ा या नकारात्मक बातें टालें
नए साल के दिन घर में क्रोध, विवाद या पुरानी समस्याओं की चर्चा करने से बचें. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि शांत और प्रसन्न माहौल देवी लक्ष्मी को आकर्षित करता है. अगर इस दिन नकारात्मकता हावी हुई, तो पूरे वर्ष मानसिक तनाव और रिश्तों में खटास रह सकती है.
Credit: Pinterest
घर में अंधेरा न होने दें
घर के मुख्य द्वार और उत्तर-पूर्व दिशा में अंधेरा रखना ठहराव और गरीबी को बुलावा देता है. 1 जनवरी को सुबह-स शाम दीपक या मोमबत्तियां जलाएं, खासकर प्रवेश द्वार पर लाइट लगाएं.
Credit: Pinterest
पूरे साल समृद्धि और खुशहाली
घर में रौशनी होने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नए अवसरों के द्वार खुलते हैं. अच्छी रोशनी पूरे साल समृद्धि और खुशहाली लाती है.
Credit: Pinterest
पुराने या गंदे कपड़े पहनने से बचें
फटे-सूते, बहुत पुराने, काले रंग के या उधार के वस्त्र पहनना अशुभ माना जाता है. ऐसे कपड़े नकारात्मकता बढ़ाते हैं और आत्मविश्वास कम करते हैं. इसके बजाय, नए साल के दिन साफ-सुथरे, रंग-बिरंगे और नए कपड़े चुनें.
Credit: Pinterest
साफ-सफाई जरूरी
अगर 1 जनवरी को घर अव्यवस्थित या गंदा रहा, तो यह तरक्की में बाधा डाल सकता है. वास्तु के नियमों में साफ-सफाई को नए मौकों का द्वार कहा गया है.
Credit: Pinterest
View More Web Stories