पूर्णिमा के दिन इन जगहों पर जरूर करें सैर


2025/05/15 16:29:39 IST

हर आकार में अलग खूबसूरती

    ना जाने कितने कवियों ने अपनी रचनाओं में चांद का जिक्र किया हो. उसके हर एक आकार में अलग सी खूबसूरती है.

Credit: Social Media

कुछ जगहें

    अगर आप भी चांद की खूबसूरती को निहारना चाहतें तो आज यहां हम आपको कुछ जगहें बताने वाले हैं.

Credit: Social Media

खूबसूरती के चरम पर

    इन जगहों पर आप पूर्णिमा की रात जाकर खूबसूरत चांद को उस वक्त देख सकते हैं जब वो अपने खूबसूरती के चरम पर हो.

Credit: Social Media

कच्छ का रण

    कच्छ का रण एक रेगिस्तान जो बर्फ की तरह चमकता है. गुजरात के नमक से पके हुए विस्तार में, कच्छ का रण पूर्णिमा के नीचे एक विशाल दर्पण की तरह चमकता है.

Credit: Social Media

केरल का बैकवाटर

    चांद को हाउसबोट के धनुष से सबसे अच्छी तरह से देखा जा सकता है. केरल के शांत बैकवाटर में बहें, जहाँ ताड़ के पेड़ झूमते हैं और चांद का प्रतिबिंब पानी पर लोरी की तरह लहराता है.

Credit: Social Media

त्सो मोरीरी, लद्दाख

    लद्दाख में 14,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर, त्सो मोरीरी सितारों के नीचे शांत और पवित्र है. दिन में यह नीलम के रंगों में चमकता है, लेकिन चांदनी में यह कुछ अवास्तविक हो जाता है.

Credit: Social Media

नीरमहल, त्रिपुरा

    रुद्रसागर झील पर बना, नीरमहल चांद उगने पर राजसी भूत की तरह चमकता है. महल का प्रतिबिंब और झील के पानी की झिलमिलाहट एक सम्मोहक दृश्य में विलीन हो जाती है.

Credit: Social Media

चंद्रताल

    लाहौल-स्पीति की घाटियों में चंद्रताल है, जिसे चांद की झील कहा जाता है. जहां हिमालय के सितारों के नीचे ट्रेकर्स डेरा डालते हैं. पूर्णिमा की रातों में, झील शांत राजसी चमक के साथ चमकती है.

Credit: Social Media

उदयपुर

    राजस्थान के मुकुट रत्न उदयपुर में, चांदनी लहरदार झीलों और संगमरमर के महलों पर नाचती है. एक साफ पूर्णिमा की रात में, सिटी पैलेस से जग मंदिर तक नाव पर चढ़ें या पिछोला झील पर धीरे-धीरे तैरें.

Credit: Social Media

View More Web Stories