डैंड्रफ से छुटकारा पाने के आसान घरेलू नुस्खे


2025/06/07 15:25:09 IST

टी ट्री ऑयल से करें स्कैल्प की देखभाल

    अपने शैम्पू में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं या इसे नारियल तेल के साथ मिक्स करके स्कैल्प पर मालिश करें. इसके एंटीफंगल गुण रूसी की जड़ को खत्म करने में मदद करते हैं.

Credit: Social Media

एलोवेरा जेल से पाएं राहत

    ताजा एलोवेरा जेल को स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें. इसका ठंडक भरा प्रभाव जलन को कम करता है और रूसी को नियंत्रित करता है.

Credit: Social Media

सेब का सिरका रिंस से करें सफाई

    पानी और एप्पल साइडर विनेगर को बराबर मात्रा में मिलाकर शैम्पू के बाद रिंस करें. यह स्कैल्प का pH संतुलित रखता है और रूसी पैदा करने वाले यीस्ट को रोकता है.

Credit: Social Media

सेब का सिरका रिंस से करें सफाई

    पानी और एप्पल साइडर विनेगर को बराबर मात्रा में मिलाकर शैम्पू के बाद रिंस करें. यह स्कैल्प का pH संतुलित रखता है और रूसी पैदा करने वाले यीस्ट को रोकता है.

Credit: Social Media

दही और नींबू का जादुई मास्क

    2 चम्मच दही में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं. 20 मिनट बाद धो लें. यह मास्क त्वचा को पोषण देता है और अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करता है.

Credit: Social Media

नारियल तेल से करें गहरी मालिश

    हल्का गर्म नारियल तेल स्कैल्प पर लगाएं और रात भर छोड़ दें. इसके एंटीफंगल गुण रूसी को कम करते हुए स्कैल्प को पोषण देते हैं.

Credit: Social Media

नीम का पेस्ट है रामबाण

    ताजा नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर स्कैल्प पर लगाएं. 30 मिनट बाद धो लें. नीम के जीवाणुरोधी गुण रूसी को जड़ से खत्म करते हैं.

Credit: Social Media

बेकिंग सोडा से करें स्क्रब

    1 चम्मच बेकिंग सोडा को गीले स्कैल्प पर हल्के हाथों से रगड़ें और कुछ मिनट बाद धो लें. यह तैलीयपन को कम करता है, लेकिन हफ्ते में एक बार ही इस्तेमाल करें.

Credit: Social Media

मेथी के बीजों का पावर पैक

    रात भर भिगोए मेथी के बीजों का पेस्ट बनाएं और स्कैल्प पर लगाएं. 30 मिनट बाद धो लें. यह सूजन और फंगल इन्फेक्शन से राहत देता है.

Credit: Social Media

View More Web Stories