ट्रेंडी हेयर स्टाइल्स से करवा चौथ पर सजाएं अपना लुक
गोटे वाली चोटी
साड़ी या लहंगे के साथ गोटे वाली चोटी बनाएं. साधारण चोटी में रंग-बिरंगे गोटे या रिबन लपेटें. यह स्टाइल देगा आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न का शानदार कॉम्बिनेशन.
Credit: Social Media
लूज बन
जल्दी में हैं? लूज बन आपका बेस्ट फ्रेंड है. ढीला जूड़ा बनाकर इसे फूलों या हल्की ज्वेलरी से सजाएं. यह स्टाइल सूट और साड़ी दोनों के साथ मिनटों में आपको देगा परफेक्ट फेस्टिव लुक.
Credit: Social Media
गुलाबों से सजा मैसी बन
मैसी बन बनाना जितना आसान है, उतना ही आकर्षक. बालों को ढीला जूड़ा बनाकर गुलाब या छोटे फूलों से सजाएं. यह हेयर स्टाइल साड़ी और लहंगे दोनों के साथ देगा आपको ट्रेंडी और वाइब्रेंट लुक.
Credit: Social Media
हाफ ओपन हेयर
समय कम है, लेकिन लुक में कोई कमी नहीं चाहतीं? हाफ ओपन हेयर स्टाइल चुनें. बालों को हल्का कर्ल करें और स्टाइलिश हेयर एक्सेसरीज जैसे पर्ल पिन्स या फ्लोरल क्लिप्स से सजाएं. यह लुक साड़ी के साथ देगा रॉमांटिक और ग्लैमरस वाइब.
Credit: Social Media
क्लासिक बन
क्लासिक बन को फ्रंट ट्विस्ट के साथ नया अंदाज दें. साड़ी के साथ यह हेयर स्टाइल आपको देगा परिष्कृत और स्टाइलिश लुक. इसे गोल्डन पिन्स या ज्वेल्ड एक्सेसरीज से और आकर्षक बनाएं.
Credit: Social Media
फ्रेंच ब्रेड के साथ ओपन हेयर
फ्रेंच ब्रेड फिर से फैशन में है. सामने से फ्रेंच ब्रेड बनाकर बाकी बालों को खुला छोड़ें. खासकर शॉर्ट हेयर वाली महिलाओं के लिए यह स्टाइल देगा स्टनिंग और मॉडर्न लुक.
Credit: Social Media
स्लीक बन
सिल्क या बनारसी साड़ी के साथ स्लीक बन परफेक्ट है. बालों को स्मूदली बांधकर एक टाइट जूड़ा बनाएं और गजरे से सजाएं. यह लुक आपको देगा शाही और क्लासिक टच, जो हर नजर को आप पर ठहरने को मजबूर कर देगा.
Credit: Social Media
View More Web Stories