मानसून में मुंबई के पास करें ये 5 रोमांचक ट्रेक
मानसून का जादू
बारिश का मौसम सिर्फ चाय और पकौड़ों का नहीं, बल्कि रोमांच और प्रकृति के करीब जाने का भी समय है. मुंबई के आसपास की पहाड़ियाँ मानसून में धुंध और हरियाली से ढक जाती हैं, जो ट्रेकिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं. आइए, जानते हैं 5 ऐसे ट्रेक जो आपकी छुट्टियों को यादगार बनाएंगे!
Credit: Social Media
पेब विकटगढ़
नेरल से शुरू होने वाला पेब विकटगढ़ ट्रेक आपको हरे-भरे जंगलों और चट्टानी रास्तों से होकर ले जाता है. शिखर पर प्राचीन किले के खंडहर और आसपास के चंदेरी किला, माथेरान पठार जैसे मनोरम नज़ारे आपका इंतज़ार करते हैं.
Credit: Social Media
माथेरान
माथेरान की शांत पहाड़ियाँ और जंगल मानसून में जादुई लगते हैं. नेरल से 2-3 घंटे का यह ट्रेक शुरुआती लोगों के लिए भी आसान है. वन ट्री हिल पॉइंट से घाटियों का नज़ारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.
Credit: Social Media
प्रबलगढ़ किला
2,300 फीट की ऊंचाई पर बसा प्रबलगढ़ किला अनुभवी ट्रेकर्स के लिए चुनौती है. माथेरान और पनवेल के बीच यह ट्रेक सह्याद्रि की खूबसूरती को सामने लाता है. शिखर पर पहुंचने की खुशी हर मेहनत को भुला देती है.
Credit: Social Media
गोरखगढ़
सह्याद्रि की सबसे मुश्किल चढ़ाइयों में से एक, गोरखगढ़ ट्रेक दिलेरों के लिए है. खड़ी चट्टानें, धुंध और चट्टानी रास्ते इसे रोमांचक बनाते हैं. शिखर से सह्याद्रि का विस्तृत नज़ारा हर थकान को इनाम में बदल देता है.
Credit: Social Media
तुंगारेश्वर
विरार के तुंगारेश्वर वन्यजीव अभयारण्य में बसा यह ट्रेक मानसून में झरनों और धुंध से ढकी घाटियों का तोहफा देता है. प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं.
Credit: Social Media
तैयार हो जाइए!
ये पांच ट्रेक पश्चिमी घाट की अनूठी खूबसूरती को बयां करते हैं. मानसून की बारिश में भीगते हुए प्रकृति की गोद में समय बिताने का मौका न चूकें. रेन गियर, ट्रेकिंग शूज़ और उत्साह के साथ निकल पड़ें!
Credit: Social Media
मानसून टाइम बेस्ट
मानसून सिजन में इन जगहों पर घूमना आपके लिए एक बहुत ही खास एहसास हो सकता है. इसलिए अभी से ही प्लानिंग करना शुरू कर दें.
Credit: Social Media
View More Web Stories