फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को भेजें ये गाना, याद करेंगे पुराने दिन
तेरा यार हूं मैं
सोनू के टीटू की स्वीटी का यह गाना सच्चे दोस्तों को समर्पित है. अरिजीत सिंह की आवाज़ और दिल छूने वाले बोल बताते हैं कि दोस्त हर मुश्किल में साथ होते हैं. अपने दोस्त को यह गाना डेडिकेट करें!
Credit: Social Media
यारों
केके का यारों दोस्ती की मासूमियत को ताज़ा करता है. यह गाना स्कूल-कॉलेज की दोस्ती, हंसी-मजाक और पुरानी यादों को समेटे हुए है. हर उम्र के दोस्तों के लिए एकदम सही.
Credit: Social Media
जाने नहीं देंगे तुझे
3 इडियट्स का यह गाना दोस्ती की गहराई को दर्शाता है. सोनू निगम की आवाज़ में यह गीत हर उस दोस्त के लिए है जो बुरे वक्त में साथ खड़ा रहता है.
Credit: Social Media
अतरंगी यारी
वज़ीर का यह गाना दोस्ती के मस्ती भरे अंदाज़ को दिखाता है. अमिताभ और फरहान की आवाज़ में यह गीत दोस्तों के पागलपन और रंगीन पलों का जश्न है.
Credit: Social Media
दिल चाहता है
दिल चाहता है का यह गाना सड़क यात्राओं और दोस्तों के साथ बिताए बेफिक्र पलों का प्रतीक है. गोवा की वाइब्स और यह गाना हर दोस्ती को खास बनाते हैं.
Credit: Social Media
ये दोस्ती
शोले का ये दोस्ती हर दोस्ती की कहानी है. जय-वीरू की तरह यह गाना दोस्ती की मिसाल है. किशोर कुमार और मन्ना डे की आवाज़ इसे और खास बनाती है.
Credit: Social Media
तेरे जैसा यार कहां
याराना का यह गाना सच्ची दोस्ती का आलम है. किशोर कुमार की आवाज़ में यह गीत उन दोस्तों को समर्पित है जो परिवार से बढ़कर हैं.
Credit: Social Media
हर एक दोस्त कमीना होता है
चश्मे बद्दूर का यह गाना दोस्तों की शरारतों का जश्न मनाता है. मज़ेदार और हल्का-फुल्का, यह गाना हर दोस्ती ग्रुप के लिए है.
Credit: Social Media
वीरे
वीरे दी वेडिंग का यह गाना लड़कियों की दोस्ती को सेलिब्रेट करता है. यह मस्ती, आज़ादी और साथ निभाने की कहानी है. अपनी सहेलियों के साथ इसे गाएं!
Credit: Social Media
View More Web Stories