स्वाद से लेकर सेहत तक, जानें केसर के अनमोल फायदे


2025/08/20 14:39:55 IST

स्वाद नहीं सेहत का खजाना

    केसर सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत का खजाना भी है. यह क्रोकस सैटिवस फूल के लाल रंग के सूखे धागों से बनता है.

Credit: Social Media

केसर का इतिहास

    इसका इतिहास फारस, ग्रीस और एशिया माइनर से शुरू हुआ, जो अब भारत, ईरान, स्पेन, तुर्की, मोरक्को, इटली, फ्रांस, जापान और चीन तक फैल चुका है.

Credit: Social Media

केसर का इस्तेमाल

    भारत में केसर का इस्तेमाल सदियों से खाने, सौंदर्य प्रसाधन और दवाइयों में होता आ रहा है.

Credit: Social Media

रोगों से लड़े, इम्यूनिटी बढ़ाए

    केसर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है. यह सर्दी-खांसी जैसे वायरल संक्रमणों से बचाव करता है और मौसमी बीमारियों से राहत देता है.

Credit: Social Media

तीनों दोषों का संतुलन

    आयुर्वेद में केसर त्रिदोष (वात, पित्त, कफ) को संतुलित करता है. यह शरीर से अशुद्धियां हटाता है और आपको स्वस्थ रखता है.

Credit: Social Media

दिमाग को बनाए तेज

    केसर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करते हैं. यह याददाश्त को बेहतर बनाता है और मस्तिष्क संबंधी समस्याओं से बचाव करता है.

Credit: Social Media

आंखों की रोशनी बढ़ाए

    केसर में मौजूद खास यौगिक आंखों की सेहत को सुधारते हैं. यह रतौंधी जैसी समस्याओं से बचाव करता है और दृष्टि को मजबूत बनाता है.

Credit: Social Media

त्वचा को दे चमक

    केसर त्वचा के लिए वरदान है. इसके एंटी-एजिंग गुण पिगमेंटेशन और सूजन को कम करते हैं. यह त्वचा को चमकदार, मुलायम और स्वस्थ बनाता है.

Credit: Social Media

सेहत और सौंदर्य को निखारता

    केसर न सिर्फ आपके खाने को रंग और स्वाद देता है, बल्कि आपकी सेहत और सौंदर्य को भी निखारता है. इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और इसके आयुर्वेदिक फायदों का लाभ उठाएं.

Credit: Social Media

View More Web Stories