गणेश चतुर्थी पर घर बैठे करें बप्पा का लाइव दर्शन, जानें कैसे


2025/08/25 15:27:10 IST

गणेश चतुर्थी का उत्साह

    27 अगस्त 2025 से शुरू होने वाली गणेश चतुर्थी का उत्सव पूरे भारत में जोश के साथ मनाया जा रहा है. भक्तों के लिए तकनीक ने गणपति दर्शन को और भी आसान बनाया है. घर बैठे लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए इस पावन पर्व का आध्यात्मिक आनंद अनुभव कर सकते हैं.

Credit: Social Media

लालबागचा राजा के लाइव दर्शन

    Vi Movies & TV ऐप और आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 24/7 मुख दर्शन और आरती (शाम 7:30 बजे) का आनंद लें सकते हैं. YouTube चैनल पर भी उपलब्ध है HD स्ट्रीमिंग. बस ऐप डाउनलोड करें या वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम सेक्शन में जाएं.

Credit: Social Media

दगडूशेठ गणपति का आशीर्वाद

    पुणे के श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई मंदिर का आधिकारिक ऐप विशेष लाइव दर्शन की सुविधा लाता है. सुबह की मंगल आरती से लेकर दैनिक अनुष्ठानों तक, सब कुछ आपके फोन पर. साथ ही, ई-सेवा और दर्शन पास बुकिंग की सुविधा भी. उपलब्ध: Android और iOS.

Credit: Social Media

सिद्धिविनायक मंदिर की शांति

    मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप के जरिए 24/7 लाइव दर्शन कर सकते हैं. यहां ऑनलाइन पूजा बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है.

Credit: Social Media

लाइव देव दर्शन ऐप

    लाइव देव दर्शन ऐप से सिद्धिविनायक, दगडूशेठ जैसे कई गणपति पंडालों के दर्शन एक ही जगह सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक मुफ्त स्ट्रीमिंग के साथ कर सकते हैं.

Credit: Social Media

सोशल मीडिया से जुड़ें

    लालबागचा राजा जैसे पंडाल फेसबुक, इंस्टाग्राम और X पर लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं. उनके आधिकारिक हैंडल फॉलो करें और तुरंत लाइव दर्शन के लिंक पाएं. YouTube पर भी सब्सक्राइब करें ताकि कोई अपडेट न छूट ना जाए.

Credit: Social Media

तकनीक का कमाल

    Vi Movies & TV जैसे ऐप्स VR-सक्षम दर्शन की सुविधा दे रहे हैं. बेहतर अनुभव के लिए स्थिर इंटरनेट कनेक्शन जरूरी है, खासकर शाम के समय जब स्ट्रीमिंग पीक पर होती है.

Credit: Social Media

गणपति बप्पा मोरया!

    इस गणेश चतुर्थी, तकनीक के साथ जुड़कर दूर रहकर भी इस आप बप्पा के दर्शन कर सकते हैं.

Credit: Social Media

View More Web Stories