भारत में कई नामों से जानी जाती है होली


2024/03/19 15:39:57 IST

होली हिन्दू का प्रमुख त्योहार है

    होली हिन्दू के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इसे पूरे देश में बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जाता है.

फाल्गुन मास की पूर्णिमा

    यह त्योहार हर साल साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर बनाया जाता है. इस साल होली 25 मार्च को मनाई जाएगी.

त्योहार को मनाने का तरीका अलग

    हालांकि इस त्योहार को मनाने का तरीका अलग है और इसे विभिन्न राज्यों में अलग-अलग नाम से जाना जाता है.

लट्ठमार होली

    उत्तर प्रदेश के बरसाना में खेले जाने वाली होली रंगों के बजाय लट्ठ मार के खेली जाती, जिसके चलते इसे लट्ठमार होली कहते हैं.

फूलों वाली होली, वृंदावन

    वृंदावन में खेली जाने वाली होली `रंगों के बजाय फूलों द्वारा खेली जाती है. जो हर साल फूलेरा दूज पर आयोजित होती है.

होला मोहल्ला, पंजाब

    पंजाब में होली के त्योहार को होला मोहल्ला के रूप में मनाया जाता है. यह एक तरह की योद्धा होली, जिसे निहंग सिखों द्वारा मनाया जाता है.

डोल जात्रा, पश्चिम बंगाल

    पश्चिम बंगाल में होली के त्योहार को डोल जात्रा के नाम से जाना जाता है. इस दिन यहां के लोग कृष्ण और राधा की मूर्तियों को पालकी पर रखकर गुलाल से खेलते हैं.

View More Web Stories