आसान DIY डेकोर ट्रिक्स से ठंड में घर को ऐसे बनाएं गर्म


2025/11/10 10:16:55 IST

गरम चाय की चुस्की

    सर्दी का मौसम आते ही मन करता है गरम चाय की चुस्की लें, धूप में सुस्ताएं और रजाई में लिपटकर आराम करें.

Credit: Pinterest

घर का ठंडा होना

    ज्यादातर लोग ठंडक भरी हवाओं का मजा लेते हैं, मगर घर का ठंडा होना किसी को अच्छा नहीं लगता.

Credit: Pinterest

स्मार्ट डेकोर टिप्स

    कमरे को cozy और तपिश भरा रखना सबसे बड़ा सुकून है. स्मार्ट डेकोर टिप्स न सिर्फ स्पेस की रोनक बढ़ाते हैं, बल्कि ठंड को बाहर रोककर अंदर की गर्माहट को संजोकर रखते हैं.

Credit: Pinterest

भारी परदे और फ्लफी रग्स लगाएं

    कमरों में मोटे फैब्रिक के परदे और वूली कार्पेट बिछाएं. ये परदे विंडो से ठंडी सांसों को ब्लॉक करते हैं, जबकि रग्स पैरों तले नरमी और ताप देते हैं, पूरा स्पेस हग जैसा फील कराता है.

Credit: Pinterest

दिन की धूप को आमंत्रित करें

    प्राकृतिक हीट का फायदा उठाएं. सुबह पर्दे हटाकर खिड़कियां खोलें, सूरज की किरणें घर को नहला दें. शाम ढलते ही सब बंद कर गर्मी को लॉक करें. कम रोशनी वाले कोनों में नमकीन पानी से पोछा लगाएं, नमी घटेगी और हवा गर्म लगेगी.

Credit: Pinterest

कैंडल्स की रोशनी से माहौल बनाएं

    रात में कुछ सुगंधित मोमबत्तियां जलाएं. हल्की गर्मी के साथ खुशबू फैलेगी, जो पूरे कमरे को रोमांटिक और शानदार बना देगी. सुरक्षा का खयाल रखें, उन्हें स्थिर जगह पर रखें.

Credit: Pinterest

दीवारों पर थर्मल शील्ड

    पतली या सीली दीवारों पर मोटा ब्लैंकेट या हैवी कर्टन टांगें. ये इंसुलेशन की तरह काम करेंगे, नमी रोकेंगे और ठंड को दीवारों से दूर रखेंगे.

Credit: Pinterest

गर्म पानी से फ्लोर क्लीन करें

    सर्दियों में फर्श को हल्के गुनगुने पानी से साफ करें. सफाई के साथ-साथ पैरों को गर्माहट का अहसास होगा, जो पूरे दिन का मूड फ्रेश रखेगा.

Credit: Pinterest

View More Web Stories