रमजान के महीने में दिल्ली के इन जगहों पर जरूर करें इफ्तारी


2025/03/19 09:59:37 IST

पवित्र महीना

    रमजान का महीना शुरू हो चुका है. यह महीना मुसलमान समुदाय के लोगों के लिए पवित्र महीना है.

Credit: Social Media

पूरे दिन का उपवास

    इस महीने में लोग पूरे दिन का उपवास रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. इसके बाद शाम के समय उपवास तोड़ा जाता है.

Credit: Social Media

इफ्तार पार्टी

    शाम में उपवास तोड़ने के बाद इफ्तारी का आयोजन होता है. जिसके लिए हर घर में खास तैयारी की जाती है.

Credit: Social Media

स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद

    अगर आप इफ्तारी बाहर करने का प्लान कर रहें है तो हम आपको दिल्ली में कुछ खास जगह बताएंगे, जहां आप स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं.

Credit: Social Media

जामा मस्जिद के पास कई आप्शन

    पूरे दिल्ली में खाने-पीने के कई जगह हैं. लेकिन अगर इफ्तार करने की बात हो तो जामा मस्जिद क्षेत्र सबसे खास है. यहां असलम चिकन, कुरैशी कबाब, अल जवाहर बिरयानी समेत कई खास दुकाने हैं.

Credit: Social Media

हजरत निज़ामुद्दीन एरिया

    दिल्ली का हजरत निज़ामुद्दीन भी इफ्तार के लिए काफी फेमस है. यहां खाने-पीने के कई ऑप्शन हैं. चाहे वो करीम हो या चावल का मीठा हलवा संकरी गलियों में आपको कई आप्शन मिलेंगे.

Credit: Social Media

जाफराबाद इलाका

    दिल्ली का जाफराबाद इलाका भी काफी अच्छा ऑप्शन है. यहां आपको बेहतरीन होटल और स्टॉल मिल जाएंगे. यहां कबाब, बिरायानी और दूध से बने कई डिश फेमस हैं.

Credit: Social Media

चांदनी चौक

    चांदनी चौक इलाका की चहल-पहल लोगों को काफी आकर्षित करती है. यहां आप ईद की खरीदारी के साथ-साथ इफ्तार के लिए भी जा सकते हैं. यहां जाने पर मोहब्बत का शरबत का लुफ्त जरूर उठाएं.

Credit: Social Media

रमजान

    इन सभी जगहों पर जाकर आप इफ्तार कर के आप अपने फैमली के लिए रमजान का महीना और भी ज्यादा खास बना सकते हैं.

Credit: Social Media

View More Web Stories