जानें किस दिन शुरू होगी पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा


2025/06/18 16:12:48 IST

रथ यात्रा की शुरुआत

    पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा विश्व प्रसिद्ध धार्मिक उत्सव है. यह नौ दिवसीय आयोजन 27 जून 2025 से शुरू होगा. भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्तियां पुरी मंदिर से गुंडिचा मंदिर ले जाई जाएंगी. यह यात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया से शुरू होकर दशमी तक चलेगी.

Credit: Social Media

तीन देवताओं के तीन रथ

    हर देवता का अपना अनूठा रथ होता है. जगन्नाथ का रथ नंदीघोष, बलभद्र का तलध्वज और सुभद्रा का दर्पदलन कहलाता है. ये रथ भक्तों की आस्था का प्रतीक हैं.

Credit: Social Media

रंग और सजावट का जादू

    रथों की सजावट उनकी पहचान है. जगन्नाथ का रथ पीला-लाल, बलभद्र का हरा-लाल और सुभद्रा का काला-लाल होता है. ये रंग देवताओं के चरित्र को दर्शाते हैं.

Credit: Social Media

हर साल नया निर्माण

    रथों का निर्माण हर साल नए सिरे से होता है. नीम और अंजीर की लकड़ी का उपयोग किया जाता है. कील या धातु के बजाय लकड़ी के खूंटे और रस्सियों का इस्तेमाल होता है.

Credit: Social Media

भक्तों का उत्साह

    लाखों भक्त रथों को रस्सियों से खींचते हैं. इसे बहुत शुभ माना जाता है. भक्तों का विश्वास है कि रथ खींचने से मोक्ष और आशीर्वाद मिलता है.

Credit: Social Media

परंपरागत निर्माण

    रथों का निर्माण वंशज बढ़ई करते हैं. यह जिम्मेदारी पीढ़ियों से चली आ रही है. निर्माण से पहले विशेष रस्में निभाई जाती हैं.

Credit: Social Media

विश्व भर से श्रद्धालु

    पुरी रथ यात्रा में दुनिया भर से लोग शामिल होते हैं. यह उत्सव आस्था, संस्कृति और एकता का प्रतीक है.

Credit: Social Media

गुंडिचा मंदिर की यात्रा

    देवता कुछ दिन गुंडिचा मंदिर में रहते हैं. इसके बाद वे वापस जगन्नाथ मंदिर लौटते हैं. यह यात्रा भक्तों के लिए खास होती है.

Credit: Social Media

आध्यात्मिक महत्व

    रथ यात्रा केवल उत्सव नहीं, बल्कि आध्यात्मिक अनुभव है. यह भक्तों को भगवान के करीब लाता है.

Credit: Social Media

View More Web Stories