सर्दियों में बालों को नुकसान पहुंचाने वाली 8 बड़ी गलतियां
बालों को बार-बार धोना
ठंड में स्कैल्प के नैचुरल ऑयल जल्दी कम हो जाते हैं. अगर आप रोज या बहुत ज्यादा बाल धोते हैं, तो यह रूखापन और बढ़ जाता है. इससे बाल बेजान हो जाते हैं और दोमुंहे होने का खतरा ज्यादा होता है, खासकर अगर बाल कलर किए हुए या टेक्सचर्ड हैं.
Credit: Pinterest
कंडीशनर का कम इस्तेमाल
कई लोग सोचते हैं कि कंडीशनर से बाल चिपचिपे हो जाते हैं, इसलिए कम लगाते हैं या स्किप कर देते हैं. लेकिन सर्दियों में बालों को अतिरिक्त मॉइश्चर की जरूरत होती है. इसे कम इस्तेमाल करने से बाल रूखे, उलझे और टूटने लगते हैं.
Credit: Pinterest
स्कैल्प की देखभाल को अनदेखा करना
सर्दियों में स्कैल्प पर पपड़ी या खुजली अक्सर डिहाइड्रेशन की वजह से होती है, न कि सिर्फ डैंड्रफ से. स्कैल्प को नजरअंदाज करने से गंदगी जमा होती है, खुजली बढ़ती है और बालों की ग्रोथ रुक जाती है. स्वस्थ स्कैल्प ही मजबूत बालों की बुनियाद है.
Credit: Pinterest
गीले बालों में बाहर जाना
ठंडी हवा गीले बालों को अंदर तक फ्रीज कर देती है, जिससे वे कमजोर होकर टूटने लगते हैं. यह आदत छोटी लगती है, लेकिन सर्दियों में बालों के झड़ने की बड़ी वजह बन सकती है.
Credit: Pinterest
हीट स्टाइलिंग टूल्स का ज्यादा प्रयोग
सूखी हवा पहले से ही बालों को नुकसान पहुंचाती है. ऊपर से स्ट्रेटनर, कर्लर या ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल करने से बाल और कमजोर हो जाते हैं, जिससे चमक गायब हो जाती है.
Credit: Pinterest
ऊनी कपड़ों के नीचे टाइट हेयरस्टाइल
बीनी, स्कार्फ या टाइट पोनीटेल से लगातार घर्षण होता है, जिससे हेयरलाइन कमजोर होती है और बाल टूटते हैं. खासकर माथे और गर्दन के पीछे के हिस्से प्रभावित होते हैं.
Credit: Pinterest
तेल न लगाना या डीप कंडीशनिंग न करना
चिपचिपेपन के डर से कई लोग तेलिंग स्किप कर देते हैं, लेकिन सर्दियों में यही सबसे जरूरी है. बिना पोषण के बाल ठंड में सूखकर बेजान हो जाते हैं.
Credit: Pinterest
पूरे साल एक ही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
मौसम बदलता है तो हेयर प्रोडक्ट्स भी बदलने चाहिए. गर्मियों वाले हल्के शैंपू सर्दियों में पर्याप्त मॉइश्चर नहीं देते, जिससे बालों को नुकसान होता है.
Credit: Pinterest
View More Web Stories