शादी का जोड़ा पहनकर बनाएं करवा चौथ को खास
पति की लंबी उम्र का पवित्र व्रत
करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन के लिए बेहद खास होता है. इस दिन पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा जाता है. 16 श्रृंगार और सुंदर परिधानों से सजना इस त्योहार का विशेष हिस्सा है.
Credit: Pinterest
पहली करवा चौथ को बनाएं यादगार
कई नवविवाहिताएं अपनी पहली करवा चौथ पर शादी का लहंगा पहनना पसंद करती हैं. मान्यता है कि यह जोड़ा विवाह की पवित्र अग्नि से शुद्ध होता है, जो इसे शुभ बनाता है.
Credit: Pinterest
रिश्तों में बढ़े प्रेम और विश्वास
ऐसा कहा जाता है कि शादी का जोड़ा पहनकर करवा चौथ का व्रत करने से इसका फल दोगुना मिलता है. यह न केवल परंपराओं को निभाता है, बल्कि रिश्तों में प्रेम और सामंजस्य को भी बढ़ाता है.
Credit: Pinterest
स्वच्छता और सावधानी है जरूरी
शादी का लहंगा पहनने से पहले सुनिश्चित करें कि वह साफ और बिना किसी क्षति के हो. परंपराओं के अनुसार, गंदा या फटा जोड़ा अशुभ माना जाता है.
Credit: Pinterest
शुभ रंगों से सजाएं यह दिन
करवा चौथ पर लाल, पीला, नारंगी या महरून रंग के परिधान शुभ माने जाते हैं. काले, नीले या ग्रे रंगों से बचें, क्योंकि ये अशुभ माने जाते हैं.
Credit: Pinterest
चंद्र दर्शन के बाद करें पूजा
करवा चौथ की पूजा चंद्रमा देखने के बाद की जाती है. पूजा से पहले अपने श्रृंगार और परिधान को पूरा कर लें, ताकि आप पूरी तरह तैयार रहें.
Credit: Pinterest
सुहाग की हर निशानी है खास
16 श्रृंगार करवा चौथ का अभिन्न हिस्सा है. बिंदिया, मेहंदी, चूड़ियां और मंगलसूत्र से सजकर इस व्रत को और भी खास बनाएं.
Credit: Pinterest
पसंद के साथ निभाएं रीति-रिवाज
शादी का जोड़ा पहनना आपकी व्यक्तिगत पसंद हो सकती है, लेकिन इसे चुनते समय परंपराओं का सम्मान करें. सावधानी और श्रद्धा से इस दिन को बनाएं यादगार!
Credit: Pinterest
View More Web Stories