इन 7 मसालों से बनाएं अपनी आंत को सुपर हेल्दी!


2025/08/01 12:52:24 IST

स्वस्थ आंत, स्वस्थ जीवन

    आंत का स्वास्थ्य बेहद जरूरी है. यह पाचन, रोग प्रतिरोधक क्षमता और मूड को बेहतर बनाता है. सप्लीमेंट्स के बजाय मसाले और जड़ी-बूटियां आंत के लिए ज्यादा फायदेमंद हैं.

Credit: Social Media

आंत की सबसे अच्छी दोस्त

    हल्दी में करक्यूमिन होता है. यह सूजन और ऑक्सीकरण को कम करता है. काली मिर्च के साथ हल्दी का असर बढ़ता है. यह IBS और IBD जैसी समस्याओं में मदद करती है. दाल या सब्जी में हल्दी डालें.

Credit: Social Media

अदरक

    अदरक मतली और पेट की ऐंठन को कम करता है. यह पाचन को सुधारता है. आयुर्वेदिक चाय में अदरक डालें. यह सूजन को कम करता है. अदरक की चाय रोज पिएं.

Credit: Social Media

सौंफ

    सौंफ भारतीय खाने का हिस्सा है. यह गैस और सूजन को कम करती है. भोजन के बाद सौंफ चबाएं. सौंफ की चाय भी पाचन को बेहतर बनाती है.

Credit: Social Media

जीरा

    जीरा पाचन को बढ़ावा देता है. यह पेट फूलने से राहत देता है. जीरा आयरन का अच्छा स्रोत है. दाल या चावल में जीरा डालें. यह पोषक तत्वों के अवशोषण को सुधारता है.

Credit: Social Media

धनिया

    धनिया के बीज और पत्ते पाचन को बेहतर बनाते हैं. यह सूजन कम करता है. लिवर और आंत के लिए फायदेमंद है. सब्जी या चटनी में धनिया डालें.

Credit: Social Media

अजवाइन

    अजवाइन आयुर्वेद में मशहूर है. यह गैस और अपच को कम करती है. भोजन में अजवाइन डालें. यह पेट को हल्का रखता है.

Credit: Social Media

काली मिर्च

    काली मिर्च में पिपेरिन होता है. यह पाचन को बढ़ाता है. हल्दी जैसे पोषक तत्वों का अवशोषण बेहतर करता है. खाने में थोड़ी काली मिर्च डालें.

Credit: Social Media

इन मसालों को आजमाएं

    इन मसालों को अपने खाने में शामिल करें. चाय, दाल, या सब्जी में डालें. ये स्वाद और सेहत दोनों बढ़ाते हैं. बदलते मौसम में आंत को स्वस्थ रखें.

Credit: Social Media

View More Web Stories