आस्था और शोक का त्योहार है मुहर्रम


2025/07/04 12:16:50 IST

मुहर्रम की शुरुआत

    26 जून को चांद दिखने के बाद मुहर्रम 27 जून 2025 से शुरू होगा. मस्जिद-ए-नखोदा कमेटी ने इसकी पुष्टि की. इस्लाम में यह रमजान के बाद दूसरा सबसे पवित्र महीना है. यह हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करने का समय है.

Credit: Social Media

आशूरा: मुहर्रम का खास दिन

    मुहर्रम का 10वां दिन, आशूरा, 6 जुलाई को मनाया जाएगा. तारीख चांद पर निर्भर है. यह कर्बला की लड़ाई में इमाम हुसैन की शहादत को याद करता है. साथ ही, पैगंबर मूसा के लाल सागर पार करने की घटना को भी चिह्नित करता है.

Credit: Social Media

शिया समुदाय का शोक

    शिया मुसलमान आशूरा को शोक के रूप में मनाते हैं. वे जुलूस निकालते हैं. कविता पाठ और आत्म-ध्वजा करते हैं. यह 680 ई. में कर्बला में इमाम हुसैन और उनके परिवार की शहादत की याद दिलाता है.

Credit: Social Media

सुन्नी समुदाय का उत्सव

    सुन्नी मुसलमान आशूरा को कृतज्ञता के साथ मनाते हैं. वे पैगंबर मूसा के इस्राएलियों को बचाने की घटना को याद करते हैं. उपवास, प्रार्थना और दान इस दिन की विशेषता हैं.

Credit: Social Media

उपवास का महत्व

    कई मुसलमान 9 मुहर्रम को आशूरा की तैयारी में उपवास करते हैं. अगर यह संभव न हो, तो 11 मुहर्रम को व्रत रखते हैं. यह आस्था और बलिदान का प्रतीक है.

Credit: Social Media

अवकाश की घोषणा

    मुहर्रम पर कई राज्यों में अवकाश होगा. स्कूल, बैंक और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में अपडेट जल्द आएंगे. माता-पिता को स्कूल नोटिस चेक करने की सलाह दी गई है.

Credit: Social Media

प्रमुख शहरों में आयोजन

    दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में जुलूस और धार्मिक कार्यक्रम होंगे. शिया समुदाय के जुलूस और सुन्नी समुदाय की प्रार्थनाएं खास होंगी. यह एकता का माहौल बनाएगा.

Credit: Social Media

बैंक और स्टॉक मार्केट बंद

    7 जुलाई को भारतीय रिजर्व बैंक ने कई शहरों में बैंक अवकाश घोषित किया. इनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई शामिल हैं. बीएसई और एनएसई पर ट्रेडिंग भी नहीं होगी.

Credit: Social Media

View More Web Stories