नवरात्रि 2025: कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि


2025/09/25 16:58:08 IST

नवरात्रि का पावन पर्व

    शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. इस दौरान माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाएगी. नवरात्रि का समापन 2 अक्टूबर को दशहरा के साथ होगा. इस पर्व में कन्या पूजन का विशेष महत्व है, जो माँ दुर्गा के प्रति श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है.

Credit: Pinterest

कन्या पूजन का महत्व

    कन्या पूजन अष्टमी और नवमी तिथि को किया जाता है. इस दिन नौ कन्याओं को माँ दुर्गा के नौ रूपों का प्रतीक मानकर उनकी पूजा की जाती है. यह अनुष्ठान भक्तों को माँ की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है.

Credit: Pinterest

अष्टमी और नवमी की तिथियां

    इस वर्ष अष्टमी 30 सितंबर (मंगलवार) और नवमी 1 अक्टूबर (बुधवार) को है. भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार इनमें से किसी भी दिन कन्या पूजन कर सकते हैं. दोनों ही तिथियां पूजा के लिए शुभ मानी जाती हैं.

Credit: Pinterest

अष्टमी कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त

    30 सितंबर को अष्टमी तिथि पर कन्या पूजन का सबसे शुभ समय सुबह 10:40 बजे से दोपहर 12:10 बजे तक है. इस समय माँ दुर्गा की कृपा प्राप्त करने के लिए पूजा और जप करें.

Credit: Pinterest

नवमी कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त

    1 अक्टूबर को नवमी तिथि पर सुबह 4:53 बजे से 5:41 बजे तक माँ दुर्गा की पूजा करें. इसके बाद सुबह 8:06 बजे से 9:50 बजे तक कन्या पूजन का शुभ समय है. नवमी तिथि शाम 7:01 बजे तक रहेगी.

Credit: Pinterest

कन्या पूजन के लिए आवश्यक सामग्री

    कन्या पूजन के लिए आपको चाहिए: कन्याओं के पैर धोने के लिए थाली, साफ पानी और तौलिया अल्टा, कुमकुम, सिन्दूर और अक्षत आसन, पूजा थाली, घी का दीपक और गाय के गोबर का उपला फूल, लाल चुनरी, खीर-पूड़ी या गुड़-चना, और उपहार

Credit: Pinterest

कन्या पूजन के मंत्र

    या देवी सर्वभूतेषु कन्या रूपेण संस्थिता || नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ||

Credit: Pinterest

पूजा की सरल विधि

    1. कन्याओं को सम्मान के साथ बुलाएं और आसन पर बिठाएं. 2. उनके पैर धोकर कुमकुम, सिन्दूर और अल्टा लगाएं. 3. माँ दुर्गा के मंत्रों का जप करें और दीपक जलाएं. 4. कन्याओं को भोजन (खीर-पूड़ी या गुड़-चना) और उपहार भेंट करें. 5. माँ दुर्गा से आशीर्वाद मांगें और कन्याओं का धन्यवाद करें.

Credit: Pinterest

नवरात्रि की शुभकामनाएं

    नवरात्रि के इस पावन अवसर पर माँ दुर्गा की कृपा आप और आपके परिवार पर बनी रहे. कन्या पूजन के साथ इस पर्व को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाएं. जय माता दी!

Credit: Pinterest

View More Web Stories