इंटरनेशनल नो डाइट डे पर जानें बिना डाइटिंग के वजन को कम करने का तरीका


2025/05/05 15:02:26 IST

अंतर्राष्ट्रीय आहार निषेध दिवस

    दुनिया भर में 6 मई को अंतर्राष्ट्रीय आहार निषेध दिवस यानी इंटरनेशनल नो डाइट डे मनाया जाता है.

Credit: Social Media

जरूरी नहीं डाइट

    दिन सभी को याद दिलाता है कि स्वस्थ और खुश रहने के लिए जरूरी नहीं है कि कोई डाइट पर ही जाए.

Credit: Social Media

बहुत कम कैलोरी वाला आहार

    शोध से पता चला है कि बहुत कम कैलोरी वाला आहार शरीर और दिमाग दोनों के लिए हानिकारक है.

Credit: Social Media

बिना डाइटिंग के वजन कंट्रोल

    आइए हम इस बारे में सोचें कि हम बिना किसी डाइटिंग के वजन कम कैसे कर सकते हैं.

Credit: Social Media

रेगुलर रुटीन

    रेगुलर रुटीन में खाना खाने के बजाए जब भूख लगे तो तभी खाना खाए और जब पेट भर जाए तो ना खाए. ओवर इटिंग से बचने की कोशिश करें.

Credit: Social Media

व्यायाम

    व्यायाम एक स्वस्थ जीवनशैली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन इसके लिए जिम में कड़ी मेहनत करने और घंटों दौडने की जरूरत नहीं है.

Credit: Social Media

खाने के प्रति सजग

    आप दिन भर में कितना खा रहे हैं, उससे ज्यादा इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि आप खा क्या रहे हैं.

Credit: Social Media

डाइट में शामिल करें

    अपने डाइट में ग्रीन टी, ओमेगा-3 से भरपूर मछली, एप्पल साइडर विनेगर, मिर्च और ऑलिव ऑयल जरूर शामिल करें.

Credit: Social Media

View More Web Stories