कच्चा अंडा या उबला अंडा? कहां मिलेगा ज्यादा प्रोटीन


2025/09/04 13:57:25 IST

प्रोटीन का पावरहाउस

    अंडे को प्रोटीन का खजाना कहा जाता है. इसमें सभी जरूरी अमीनो एसिड होते हैं, जो मांसपेशियों, त्वचा और ऊर्जा के लिए जरूरी हैं. लेकिन सवाल यह है: क्या कच्चा अंडा खाना बेहतर है या उबला? आइए जानते हैं.

Credit: Social Media

कच्चे अंडे - क्या है सच?

    कई लोग मानते हैं कि कच्चे अंडे ज्यादा प्रोटीन देते हैं. लेकिन हकीकत में, शरीर कच्चे अंडों से केवल 51% प्रोटीन ही अवशोषित कर पाता है. साथ ही, कच्चे अंडों में मौजूद एविडिन प्रोटीन बायोटिन (विटामिन B7) को रोकता है, जो बालों और त्वचा के लिए जरूरी है.

Credit: Social Media

कच्चे अंडों का खतरा

    कच्चे या अधपके अंडों में साल्मोनेला बैक्टीरिया का जोखिम रहता है. इससे पेट दर्द, दस्त और बुखार जैसी समस्याएं हो सकती हैं. कच्चे अंडे खाने से बचना ही बेहतर है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए.

Credit: Social Media

उबले अंडे - पोषण का खजाना

    उबले अंडे आपके शरीर को 91% प्रोटीन अवशोषण देते हैं, जो कच्चे अंडों से लगभग दोगुना है. यह मांसपेशियों की मजबूती, ऊर्जा और समग्र स्वास्थ्य के लिए शानदार है.

Credit: Social Media

उबले अंडे क्यों हैं सुरक्षित?

    उबालने की प्रक्रिया साल्मोनेला जैसे हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म कर देती है. इससे उबले अंडे सभी उम्र के लोगों के लिए सुरक्षित और पौष्टिक बनते हैं.

Credit: Social Media

सुविधाजनक और स्वादिष्ट

    उबले अंडे न सिर्फ पौष्टिक हैं, बल्कि सुविधाजनक भी हैं. इन्हें आसानी से तैयार किया जा सकता है और ये स्कूल, ऑफिस या यात्रा के लिए परफेक्ट स्नैक हैं. बिना किसी अतिरिक्त सामग्री के ये तैयार हो जाते हैं!

Credit: Social Media

View More Web Stories