कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए...पढ़ें 'जाम' पर बेहतरी शेर


2024/02/15 16:32:37 IST

आँसुओं

    ज़िंदगी इक आँसुओं का जाम था...पी गए कुछ और कुछ छलका गए

आसमाँ

    कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए...तुम्हारे नाम की इक ख़ूब-सूरत शाम हो जाए

अंजुमन-ए-इरफ़ानी

    इस महफ़िल-ए-कैफ़-ओ-मस्ती में इस अंजुमन-ए-इरफ़ानी में...सब जाम-ब-कफ़ बैठे ही रहे हम पी भी गए छलका भी गए

जाम

    हम जो अब आदमी हैं पहले कभी...जाम होंगे छलक गए होंगे

बद-दुआ दी

    मैं नज़र से पी रहा था तो ये दिल ने बद-दुआ दी...तिरा हाथ ज़िंदगी भर कभी जाम तक न पहुँचे

किताब

    किधर से बर्क़ चमकती है देखें ऐ वाइज़...मैं अपना जाम उठाता हूँ तू किताब उठा

अश्क

    मिरे अश्क भी हैं इस में ये शराब उबल न जाए...मिरा जाम छूने वाले तिरा हाथ जल न जाए

आँखों

    कभी उन मद-भरी आँखों से पिया था इक जाम...आज तक होश नहीं होश नहीं होश नहीं

शिद्दत-ए-तिश्नगी

    शिद्दत-ए-तिश्नगी में भी ग़ैरत-ए-मय-कशी रही...उस ने जो फेर ली नज़र मैं ने भी जाम रख दिया

View More Web Stories